10 वर्षीय छात्र की मौत का मामला, शिक्षा विभाग एक्शन में, कारण बताओ नोटिस जारी….

Picture of Deepak Mittal

Deepak Mittal

निर्मल अग्रवाल ब्यूरो प्रमुख मुंगेली

सरगांव- विकासखंड पथरिया अंतर्गत शासकीय प्राथमिक शाला धमनी में घटित घटना को लेकर विकासखंड शिक्षा अधिकारी पथरिया पी एस बेदी के द्वारा स्कूल के सभी शिक्षकों , संकुल समन्वयक एवं अंशकालीन सफाई कर्मी को कारण बताओं नोटिस जारी किया गया है।


नोटिस के अनुसार: छात्र स्व.निखिल साहू पिता साधराम साहू ग्राम धमनी शाला आने के पश्चात विद्यालय समयावधि में तबीयत बिगड़ने, उल्टी करने तथा चिकित्सा के दौरान सिम्स में मृत्यु होने का कारण परिजनों द्वारा शाला में साफ-सफाई नही होने के कारण छात्र को सर्प काटने से मृत्यु होने की आशंका जताई गई है

तथा आरोप भी लगाया गया है उक्त घटना क्रम के संबंध में अपना अलग – अलग उचित संतोष जनक जवाब 03 दिवस में प्रस्तुत करें, अन्यथा एकतरफा कार्यवाही किया जायेगा।

मासूम छात्र की मौत के बाद शिक्षा विभाग पूरी तरह एक्शन के मोड में दिखाई दे रहा है ताकि भविष्य में इस तरह की कोई अप्रिय घटना न हो।

Deepak Mittal
Author: Deepak Mittal

Leave a Comment

Leave a Comment