महासमुंद: भोरिंग गांव के निवासी यादराम साहू और उनके भतीजे टुकेश साहू के खिलाफ तुमगांव पुलिस ने धोखाधड़ी (धारा 420) और आपराधिक साजिश (धारा 34) का मामला दर्ज किया है।
क्या है मामला?
यादराम और टुकेश पर आरोप है कि उन्होंने एक ट्रेडिंग कंपनी के माध्यम से शेयर बाजार में अधिक लाभ का लालच देकर महासमुंद, तुमगांव, और खल्लारी जैसे इलाकों के सरकारी नौकरी पेशा लोगों को ठगा। आरोपियों ने करोड़ों रुपये की ठगी कर कई भोले-भाले नागरिकों को आर्थिक नुकसान पहुंचाया।

गिरफ्तारी और कार्रवाई
शिकायतों के आधार पर पुलिस ने टुकेश साहू को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि यादराम साहू अब भी फरार है। पुलिस उनकी तलाश में जुटी हुई है। पीड़ित पिछले कई महीनों से अपनी रकम वापस लेने के लिए उनके घर के चक्कर लगा रहे थे, लेकिन आरोपियों ने उन्हें लगातार गुमराह किया।
प्रभावितों ने उठाई आवाज
ठगी का शिकार हुए लोगों ने महासमुंद के पुलिस अधीक्षक और कलेक्टर से शिकायत की थी।
इसके बाद पुलिस अधीक्षक ने तुरंत कार्रवाई करते हुए तुमगांव पुलिस को मामला दर्ज करने का आदेश दिया।
पुलिस का बयान
तुमगांव पुलिस ने कहा कि आरोपियों पर कड़ी नजर रखी जा रही है। जल्द ही फरार आरोपी यादराम साहू को गिरफ्तार किया जाएगा।
संकलनकर्ता – प्रभात मोहंती

Author: Deepak Mittal
