पूंजीपथरा पुलिस ने ताबड़तोड़ कार्रवाई कर ठेकेदार से लूटपाट करने वाले दो शातिर आरोपियों को किया गिरफ्तार, लूट की रकम 95,000 जप्त

Picture of Deepak Mittal

Deepak Mittal

शैलेश शर्मा 94063008437नवभारत टाइम्स 24×7.in जिला ब्यूरो रायगढ़

रायगढ :  जिले में आपराधिक घटनाओं पर शिकंजा कसते हुए पुलिस ने एक बड़ी लूट का पर्दाफाश कर महज 24 घंटे में कर दो आरोपियों को धर दबोचा। पूंजीपथरा थाना क्षेत्र में बीएस स्पंज तराईमाल में ठेकेदारी करने वाले हरिसिंह सिदार के साथ चार लुटेरों ने करीब ₹3.97 लाख की लूट को अंजाम दिया था। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई कर मुख्य साजिशकर्ता और उसके साथी को गिरफ्तार कर ₹95,000 नकद बरामद कर लिया है।

*ठेकेदार को घर के सामने लूट फरार हुए थे आरोपी*


पीड़ित हरिसिंह सिदार (45 वर्ष), निवासी गेरवानी ने पुलिस को बताया कि उसके अधीन करीब 150 मजदूर काम करते हैं, जिन्हें हर सप्ताह शनिवार-रविवार को भुगतान किया जाता है। 22 मार्च 2025 को मजदूरों के वेतन के लिए उसने ₹3,22,945 प्लांट से निकाले और अपनी मोटरसाइकिल की डिक्की में पहले से रखे ₹75,000 जोड़कर कुल ₹3,97,945 लेकर घर के लिए रवाना हुआ।


शाम करीब 7:15 बजे, जैसे ही हरिसिंह घर के बाहर पहुंचा और डिक्की से बैग निकाला, काले-नीले पल्सर मोटरसाइकिल पर सवार चार नकाबपोश बदमाशों ने उसे धक्का देकर जमीन पर गिरा दिया और रुपयों से भरा बैग लूटकर फरार हो गए। पीड़ित की रिपोर्ट पर थाना पूंजीपथरा में अपराध क्रमांक 74/2025 धारा 309(4) बीएनएस के तहत  अपराध पंजीकृत किया गया।

*खरसिया में दबिश, मुख्य आरोपी गिरफ्तार*
घटना के बाद एसपी  दिव्यांग पटेल के निर्देन पर डीएसपी अनिल विश्वकर्मा के सुपरविजन पर थाना प्रभारी निरीक्षक राकेश मिश्रा के नेतृत्व में पुलिस टीम ने पीड़ित से आरोपियों के हुलिए और बोलचाल की जानकारी ली। मुखबिरों को सक्रिय किया गया, जिसके आधार पर पुलिस को खरसिया निवासी लक्की भट्ट की संलिप्तता का सुराग मिला।


लक्की भट्ट को हिरासत में लेकर सख्ती से पूछताछ करने पर उसने लूट की साजिश कबूल ली। उसने बताया कि मुख्य साजिशकर्ता सचिन चौहान है, जो पहले बीएस स्पंज तराईमाल में मजदूर के रूप में काम करता था। उसे ठेकेदार हरिसिंह के हर शनिवार मोटरसाइकिल से लाखों रुपये घर ले जाने की जानकारी थी। इसके चलते उसने अपने साथी लक्की भट्ट और तीन अन्य बदमाशों के साथ मिलकर योजना बनाई।

आरोपियों ने इससे पहले भी तीन बार हरिसिंह का पीछा कर लूटने की कोशिश की थी, लेकिन किसी न किसी कारण सफल नहीं हो सके। 22 मार्च को जब हरिसिंह घर पहुंचा, तभी बदमाशों ने उस पर हमला कर बैग छीन लिया और फरार हो गए।


*₹95,000 नकद बरामद, तीन अन्य आरोपियों की तलाश जारी*
      पुलिस ने गिरफ्तार आरोपियों से ₹95,000 नकद बरामद किया।
• लक्की भट्ट के पास से ₹80,000
• सचिन चौहान के पास से ₹15,000
          थाना खरसिया के रिकार्ड अनुसार मुख्य आरोपी लक्की भट्ट पहले भी मारपीट के एक मामले में शामिल रहा है, पुलिस बाकी तीन आरोपियों की तलाश में दबिश दे रही है।

*पुलिस की शानदार कार्रवाई, टीम को सराहना*
        पूंजीपथरा पुलिस की इस त्वरित कार्रवाई में निरीक्षक राकेश मिश्रा, उपनिरीक्षक विजय एक्का, सहायक उपनिरीक्षक जयराम सिदार, प्रधान आरक्षक लोमेश सिंह, आरक्षक ओम प्रकाश तिवारी और हेम सागर पटेल की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
*गिरफ्तार आरोपी*:
1. लक्की भट्ट (19 वर्ष), निवासी हमालपारा, खरसिया
2. सचिन चौहान (21 वर्ष), निवासी मदनपुर, खरसिया
             पुलिस बाकी तीन फरार आरोपियों की तलाश में जुटी है। एसपी दिव्यांग पटेल के निर्देश पर जिले में संगठित अपराधियों के खिलाफ सख्त अभियान जारी रहेगा।

Deepak Mittal
Author: Deepak Mittal

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *