
रायपुर : मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की अध्यक्षता में कैबिनेट की बैठक 7 अगस्त बुधवार को मुख्यमंत्री निवास कार्यालय में होगी।
बैठक प्रातः 11 बजे से आयोजित होगी।
विष्णुदेव सरकार मोदी की गारंटी के तहत किए गए वादों को भी लगातार पूरा कर रही है, लिहाजा कल की भी बैठक में कैबिनेट मोदी की गारंटी पर मुहर लगा सकती है।
वही निकाय चुनाव के मद्देनजर भी सरकार ने कई बड़े फैसले लिए हैं, ऐसे में बैठक में निकायों से संबंधित कुछ बड़े फैसलों को भी सरकार रजामंदी दे सकती है।
निकाय क्षेत्रों में ₹500 गैस सिलेंडर देने का भी सरकार निर्णय ले सकती है, वही छत्तीसगढ़ में हुई अच्छी बारिश से प्रदेश में खेती किसानी की स्थिति की भी कैबिनेट में समीक्षा की जा सकती है।
