कभी-कभी एक पुराना निवेश वक्त के साथ ऐसा खजाना बन जाता है, जिसकी कोई कल्पना नहीं कर सकता। ऐसा ही एक मामला सामने आया है, जब एक व्यक्ति को अपने पिता के 1990 के दशक में खरीदे गए JSW Steel के शेयर मिले, उस समय किए गए 1 लाख रुपए के निवेश की आज की कीमत करीब 80 करोड़ रुपए आंकी जा रही है।
सोशल मीडिया पर यह कहानी वायरल हो रही है और ‘खरीदो और भूल जाओ’ निवेश रणनीति की ताकत को एक बार फिर साबित कर रही है।” सोशल मीडिया पर इन शेयरों के मिलने को लेकर जमकर पोस्ट की जा रही है।
X (पूर्व में ट्विटर) पर सौरव दत्ता नामक यूजर ने यह किस्सा साझा किया, जिसमें उन्होंने Reddit पर मिले एक पोस्ट का हवाला दिया। पोस्ट के अनुसार, शेयरों के मूल प्रमाणपत्र अभी भी सुरक्षित रखे गए थे और जैसे ही उनकी वर्तमान वैल्यू का आकलन किया गया, यह राशि करोड़ों में निकली। JSW Steel का वर्तमान शेयर मूल्य (9 जून 2025) ₹1011.20 है।
“अभी खरीदो, 30 साल बाद बेचो”
दत्ता ने पोस्ट में कहा, ‘अगर आपने सही स्टॉक चुना है तो समय आपके लिए सबसे बड़ा निवेशक है। बस उसे होल्ड करने की हिम्मत होनी चाहिए।’ उन्होंने यह भी कहा कि भले ही उस समय 1 लाख का निवेश काफी बड़ी रकम थी लेकिन यदि कोई सिर्फ 10 हजार रुपए भी निवेश करता तो उसकी आज की वैल्यू 8 करोड़ रुपए होती। उन्होंने अपनी पोस्ट में एक बेहद रोचक और सोचने लायक बात लिखी, ‘अभी खरीदो, 30 साल बाद बेचने की ताकत।’
सोशल मीडिया पर प्रतिक्रियाएं:
- कई यूजर्स ने इसे “असली जेनरेशनल वेल्थ” बताया।
- कुछ यूजर्स ने यह भी पूछा कि 80 करोड़ रुपए के रिडीम पर कितना टैक्स देना होगा।
- एक यूजर ने पुरानी यादें ताज़ा करते हुए लिखा, ‘मुझे जिंदल विजयनगर स्टील का IPO याद है, 90 के दशक के आखिर में आया था।’

Author: Deepak Mittal
