86 किलो चांदी की ‘फर्जी लूट’ का पर्दाफाश: कारोबारी ने खुद रची थी कहानी, पुलिस ने लिया हिरासत में
क्रिकेट सट्टे में हारी रकम से बचने के लिए गढ़ी थी लूट की झूठी कहानी, अब खुद फंसा सराफा व्यापारी
रायपुर।
राजधानी रायपुर में हुई कथित 86 किलो चांदी की लूट का मामला अब पूरी तरह पलट गया है। पुलिस जांच में खुलासा हुआ है कि यह लूट की घटना झूठी थी, जिसे खुद सराफा कारोबारी राहुल गोयल ने रचा था। पुलिस ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि कारोबारी ने क्रिकेट सट्टे में भारी रकम हारने के बाद अपने लेनदारों से बचने के लिए यह फर्जी कहानी बनाई थी।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने तत्काल जांच शुरू की थी। मौके की परिस्थितियों, तकनीकी साक्ष्यों और कारोबारी से हुई पूछताछ के बाद पूरा मामला संदिग्ध लगा। गहन पूछताछ में अंततः राहुल गोयल ने स्वीकार किया कि लूट की कोई घटना हुई ही नहीं थी, बल्कि उसने चांदी को खुद ही छिपा दिया था, ताकि कर्जदारों से राहत मिल सके।
यह मामला कोतवाली थाना क्षेत्र का है। पुलिस ने कारोबारी को हिरासत में लेकर आगे की जांच शुरू कर दी है। अधिकारियों का कहना है कि आरोपी के खिलाफ ठोस साक्ष्यों के आधार पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
पुलिस ने आम लोगों से अपील की है कि किसी भी तरह के वित्तीय या व्यक्तिगत संकट के कारण फर्जी शिकायत दर्ज कराने से बचें, क्योंकि ऐसे मामलों में कठोर दंडात्मक कार्रवाई की जा सकती है।

Author: Deepak Mittal
