छत्तीसगढ़: रायपुर के तिल्दा और खरोरा क्षेत्र को ₹100 करोड़ की सड़कों की सौगात, बृजमोहन अग्रवाल ने किया भूमिपूजन

Picture of Deepak Mittal

Deepak Mittal

छत्तीसगढ़: रायपुर के तिल्दा और खरोरा क्षेत्र को ₹100 करोड़ की सड़कों की सौगात, बृजमोहन अग्रवाल ने किया भूमिपूजन
प्रधानमंत्री के ‘विकसित भारत, सशक्त छत्तीसगढ़’ संकल्प की दिशा में ठोस पहल

रायपुर, 19 जून 2025।
राजधानी रायपुर के तिल्दा और खरोरा क्षेत्रवासियों को बृहस्पतिवार को एक बड़ी सौगात मिली, जब लोकसभा सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने ₹100 करोड़ की लागत से बनने वाली सड़कों की विभिन्न परियोजनाओं का विधिवत भूमिपूजन कर कार्य की शुरुआत की। इस अवसर पर उन्होंने इसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विकसित भारत, समृद्ध भारत और सशक्त छत्तीसगढ़ की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम बताया।

“सड़कें केवल रास्ता नहीं, बल्कि विकास की रीढ़ हैं” – बृजमोहन अग्रवाल

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने कहा,

“सड़कें केवल आवागमन का साधन नहीं, बल्कि सामाजिक, आर्थिक और औद्योगिक उन्नति का आधार होती हैं। जब गांव, कस्बे और शहर पक्की और टिकाऊ सड़कों से जुड़ते हैं, तब वहां विकास की रफ्तार भी बढ़ती है।”

उन्होंने रायपुर लोकसभा क्षेत्र के हर कोने तक मजबूत सड़क नेटवर्क पहुंचाने को अपनी प्राथमिकता बताया।


तिल्दा क्षेत्र को ₹37 करोड़ की सड़क परियोजनाएं

तिल्दा क्षेत्र में दो प्रमुख सड़क परियोजनाओं का भूमिपूजन किया गया, जिनकी कुल लागत ₹37 करोड़ है:

  • सरोरा से बिनायक तक 4.2 किमी सड़क का निर्माण

  • सांकरा–तिल्दा–सासाहोली तक 10 किमी एनएच मार्ग का जीर्णोद्धार एवं चौड़ीकरण

इन परियोजनाओं से स्थानीय व्यापार, कृषि और परिवहन को नई ऊर्जा मिलने की संभावना है।


खरोरा को ₹62 करोड़ से अधिक की सौगात

खरोरा क्षेत्र में ₹62 करोड़ से अधिक लागत की दो सड़क परियोजनाओं का भूमिपूजन हुआ:

  • मोहरेंगा से कठिया (मोहरा) तक 12.5 किमी सड़क का मजबूतीकरण एवं चौड़ीकरण (लागत ₹31.09 करोड़)

  • नवागांव–बेलदार सिवनी–सोनभट्टा–कठिया तक 12.5 किमी मार्ग का निर्माण (लागत ₹30.58 करोड़)

इन सड़कों से खरोरा ब्लॉक के कई गांवों को मुख्य मार्गों से जोड़ा जाएगा, जिससे आवागमन और परिवहन दोनों सुगम होंगे।


विकास कार्यों के साक्षी बने जनप्रतिनिधि और स्थानीय नागरिक

इस गरिमामयी कार्यक्रम में प्रदेश के उपमुख्यमंत्री अरुण सावमंत्री टंकराम वर्माविधायक अनुज शर्माजिला पंचायत अध्यक्ष नवीन अग्रवालनगर पालिका अध्यक्ष चंद्रकला वर्मा समेत अनेक जनप्रतिनिधि, अधिकारी एवं बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिक मौजूद रहे। सभी ने केंद्र सरकार की विकास नीतियों की सराहना की।


प्रधानमंत्री की नीतियों का असर: गांव-गांव तक पहुंच रहा विकास

कार्यक्रम के दौरान वक्ताओं ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की विकास नीतियों के परिणामस्वरूप प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजनाभारतमाला परियोजना और अन्य केंद्रीय योजनाओं के माध्यम से देश भर के गांवों को मजबूत सड़क नेटवर्क से जोड़ा जा रहा है। रायपुर जिले की ये नई परियोजनाएं उसी दिशा की एक और कड़ी हैं।

Deepak Mittal
Author: Deepak Mittal

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *