रायपुर। राजधानी रायपुर में 7 नई शराब दुकानों के संचालन की तैयारी शुरू कर दी गई है। जिला प्रशासन ने इन दुकानों के लिए इच्छुक भवन या परिसर मालिकों से निविदाएं आमंत्रित की हैं। कुल सात में से पांच दुकानें आरंग विधानसभा क्षेत्र के गांवों में प्रस्तावित हैं, जहां पहले भी शराब दुकानों को लेकर जनविरोध देखा जा चुका है।
प्रशासन की ओर से जारी जानकारी के अनुसार जिन स्थानों पर शराब दुकानें खोली जाएंगी उनमें खौली, पलौद और नया रायपुर सेक्टर-9 में कंपोजिट देशी मदिरा दुकानें, जबकि भैंसा और समोदा में कंपोजिट विदेशी मदिरा दुकानें खोली जाएंगी। इसके अलावा, टेमरी गांव में एक विदेशी मदिरा दुकान और दोदेखुर्द गांव में देशी मदिरा की दुकान खोली जाएगी।
10 जून को आबकारी उपायुक्त के हस्ताक्षर से जारी निविदा में कहा गया है कि छत्तीसगढ़ आबकारी आयुक्त के 2 जून 2025 के आदेश के तहत इच्छुक भवन/परिसर मालिक अपने दस्तावेज और दर (रेट) सीलबंद लिफाफे में 2 जुलाई 2025 तक जमा कर सकते हैं। इसी दिन निविदा खोली भी जाएगी।

इस निर्णय का विरोध भी शुरू हो गया है। किसान संघर्ष समिति के संयोजक भूपेंद्र शर्मा ने सरकार की मंशा पर सवाल उठाते हुए कहा कि, “31 मई को सुशासन तिहार समाप्त हुआ और अब प्रशासन कुशासन त्यौहार मना रहा है।” उन्होंने शराब विरोधी मुहिम को आगे जारी रखने का संकेत भी दिया।
यह देखना दिलचस्प होगा कि इन दुकानों के खिलाफ स्थानीय स्तर पर एक बार फिर विरोध उभरता है या प्रशासन अपने निर्णय पर अडिग रहता है।
Author: Deepak Mittal










Total Users : 8142192
Total views : 8154824