गढ़चिरौली : जिला गढ़चिरौली के पुलिस स्टेशन झारवंडी अंतर्गत छिंदभट्टी और पीवी 82 (जिला कांकेर पुलिस स्टेशन बांदे का सीमा क्षेत्र) के बीच जंगल में दोपहर 1:30 से 2:00 बजे के बीच सी-60 महाराष्ट्र पुलिस पार्टी और माओवादियों के बीच मुठभेड़ हुई।
दोपहर में भारी गोलीबारी शुरू हुई और देर शाम तक रुक-रुक कर 6 घंटे से ज़्यादा समय तक जारी रही। इलाके की तलाशी में अब तक 12 माओवादियों के शव बरामद हुए हैं। अब तक 3 AK47, 2 INSAS, 1 कार्बाइन, 1 SLR समेत 7 ऑटोमोटिव हथियार बरामद किए गए हैं.
मरने वाले माओवादियों में टिपागड़ दलम के इंचार्ज डीवीसीएम लक्ष्मण आत्राम उर्फ विशाल आत्राम की पहचान की गई है। माओवादियों की पहचान और इलाके की तलाशी जारी है।
C60 के एक PSI और एक जवान को गोली लगी है। वे खतरे से बाहर हैं, उन्हें निकाल लिया गया है और नागपुर भेज दिया गया है: नीलोत्पल, एसपी गढ़चिरौली
Author: Deepak Mittal









Total Users : 8146822
Total views : 8162031