ब्रेकिंग: डॉक्टर के ढाई साल के बेटे को ट्रक ने कुचला, मौके पर ही मौत

Picture of Deepak Mittal

Deepak Mittal

बिलासपुर। शहर में सोमवार रात एक दर्दनाक हादसा हो गया, जब सहारा डेंटल के संचालक डॉ. इकबाल अली के ढाई वर्षीय बेटे फ़ैज़्ज़ान अली टीपू की तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आकर मौत हो गई। फ़ैज़्ज़ान, प्रेस क्लब अध्यक्ष इरशाद अली के भतीजे थे।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, रात लगभग 9 बजे लाल खदान चौक स्थित निवास के बाहर फ़ैज़्ज़ान अन्य बच्चों के साथ खेल रहा था। इसी दौरान महमंद बाईपास की ओर से आ रहा एक तेज रफ्तार हाईवा ट्रक बच्चों की ओर बढ़ा और फ़ैज़्ज़ान को कुचल दिया। हादसे के तुरंत बाद परिजन उसे एक निजी अस्पताल लेकर पहुँचे, जहाँ डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

रात में ही बच्चे का शव सिम्स मर्चरी में रखा गया। मंगलवार दोपहर 2 बजे लाल खदान स्थित कब्रिस्तान में जनाजे की नमाज़ के बाद फ़ैज़्ज़ान को सुपुर्द-ए-ख़ाक किया गया।

इधर, हादसे के बाद तोरवा पुलिस ने ट्रक को ज़ब्त कर चालक को हिरासत में ले लिया है। फिलहाल मामले की जांच जारी है।

Deepak Mittal
Author: Deepak Mittal

Leave a Comment

Leave a Comment