कोर्ट में बम की धमकी से हड़कंप! छत्तीसगढ़ के न्यायालय अलर्ट मोड पर
राजनांदगांव–बिलासपुर के बाद रायपुर कोर्ट में भी सर्च ऑपरेशन, डॉग स्क्वॉड तैनात
रायपुर।
छत्तीसगढ़ के न्यायालय परिसरों में सोमवार को उस वक्त अफरा-तफरी और तनाव का माहौल बन गया, जब राजनांदगांव और बिलासपुर की अदालतों को बम से उड़ाने की धमकी मिलने की सूचना सामने आई। धमकी मिलते ही प्रशासन और पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। सुरक्षा कारणों से संबंधित कोर्ट परिसरों को तत्काल खाली कराया गया।
धमकी की गंभीरता को देखते हुए राजधानी रायपुर की अदालतों में भी सघन जांच अभियान शुरू कर दिया गया है। पुलिस और सुरक्षा एजेंसियां डॉग स्क्वॉड के साथ कोर्ट परिसर के भीतर और बाहर हर कोने की बारीकी से तलाशी ले रही हैं।
सूत्रों के मुताबिक, अदालतों के आसपास संदिग्ध गाड़ियों और वाहनों की भी गहन जांच की जा रही है। कोर्ट में मौजूद वकीलों, कर्मचारियों और आम लोगों को सुरक्षित स्थानों पर भेजा गया है।
फिलहाल पुलिस यह पता लगाने में जुटी है कि धमकी किस माध्यम से दी गई, इसके पीछे कौन या कौन-सा संगठन है और क्या यह महज अफवाह है या किसी बड़ी साजिश का हिस्सा।
प्रशासन ने साफ किया है कि स्थिति पर लगातार नजर रखी जा रही है और किसी भी तरह की लापरवाही नहीं बरती जाएगी। न्यायालयों की सुरक्षा और आम लोगों की जान की हिफाजत सर्वोच्च प्राथमिकता है।
जांच पूरी होने तक छत्तीसगढ़ की अदालतों में हाई अलर्ट घोषित कर दिया गया है।
Author: Deepak Mittal










Total Users : 8141821
Total views : 8154230