BREAKING: 7 लाख के गांजा के साथ 5 तस्कर गिरफ्तार, कार में राजनीतिक पार्टी का लगा है नेमप्लेट

Picture of Deepak Mittal

Deepak Mittal

पेंड्रा। गांजे की तस्करी के लिए तस्कर नए तरीके अपना रहे हैं. कार में राजनीतिक पार्टी का नेम प्लेट लगाकर गांजा तस्करी का मामला सामने आया है. जिसमें पुलिस ने अंतर्राज्यीय गिरोह के पांच सदस्य को गिरफ्तार किया है. जिनके कब्जे से 7 लाख से अधिक का गांजा जब्त किया गया है.

जानकारी के मुताबिक, अंतर्राज्यीय गिरोह के पांच सदस्य उड़ीसा से दो कार में भरकर गांजा लेकर आ रहे थे. तस्करी में पुलिस से बचने के लिए इस्तेमाल एक वाहन में राजनीतिक पार्टी का नेम प्लेट लगाया गया था. मुखबिर की सूचना पर ANTF कार्रवाई करते हुए खोडरी जोबाटोला के जंगल में नाकेबंदी किया. इस दौरान सभी आरोपियों को मादक पदार्थ और वाहन समेत पकड़ा गया. पूछताछ में आरोपियों ने अनूपपुर का होना बताया. इसे अनूपपुर जिले के तस्करों के माध्यम से तस्करी किया जा रहा था. तस्करी का मुख्य स्रोत उड़ीसा का व्यापारी है, जिसका नाम जांच में सामने आया है.

1. भरत बैगा पिता: दरबार बैगा उम्र: 31 वर्ष पता: पटना कला, थाना चचाई, जिला अनूपपुर, मध्य प्रदेश

2. बसंत बैगा पिता: दसरू बैगा उम्र: 46 वर्ष पता: पटना कला, थाना चचाई, जिला अनूपपुर, मध्य प्रदेश

3. अबुल हसन पिता: मोहम्मद सफीक मंसूरी उम्र: 25 वर्ष पता: कोतमा बस स्टैंड, अनूपपुर रोड, वार्ड नंबर 5, थाना कोतमा, जिला अनूपपुर

4. पप्पू नापित पिता: दुलारे नापित उम्र: 31 वर्ष पता: रामपुर खाड़ा, थाना अमलाई, जिला शहडोल, मध्य प्रदेश

5. हजरत अली उर्फ गोलू पिता: हैदर अली उम्र: 30 वर्ष पता: जमडी, पोस्ट जमडी, थाना अनूपपुर, जिला अनूपपुर

Deepak Mittal
Author: Deepak Mittal

Leave a Comment

Leave a Comment