
नवभारत टाइम्स जिला बीजापुर ब्यूरो प्रमुख जरखान
6263448923
बीजापुर : माओवादी विरोधी अभियान पर निकले जवानों पर माओवादीयों ने तर्रेम क्षेत्र पर आईइडी विस्फोट कर दिया है, इस घटना में STF के दो जवान शहीद हो गये हैं, वहीं चार जवान घायल हो गये हैं।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार जिला बीजापुर सुकमा और दंतेवाड़ा के सीमाई क्षेत्र में लगातार माओवादी दरभा डिवीजन, पश्चिम बस्तर डिवीजन व मिलिट्री कम्पनी नंबर 2 के माओवादीयों की उपस्थिति की सुचना पर दिनांक 16 जुलाई 2024 को एसटीएफ, डीआरजी, कोबरा और सीआरपीएफ की संयुक्त पार्टी को विशेष अभियान पर रवाना किया गया था।
सर्चिंग अभियान के पश्चात् वापस लौट रहे जवानों पर 17 जुलाई 2024 को तर्रेम के पास माओवादीयों ने आईईडी विस्फोट कर दिया, इस घटना में STF के दो जवान आरक्षक भरत साहू रायपुर और आरक्षक सत्येर सिंह कांगे नारायणपुर शहीद हो गये हैं वहीं चार जवान घायल हो गये हैं।
घटना के बाद अतिरिक्त बल घटना स्थल के लिए रवाना किया गया हैं और घायल जवानों को उपचार के लिए रायपुर लाये जाने की तैयारी किया जा रहा हैं
Author: Deepak Mittal










Total Users : 8146606
Total views : 8161664