बीजापुर। छत्तीसगढ़ में नक्सल विरोधी अभियान को बड़ी सफलता मिली है। बीजापुर जिले में मंगलवार को 103 नक्सलियों ने आत्मसमर्पण कर समाज की मुख्यधारा में लौटने का फैसला किया।
आत्मसमर्पण करने वालों में 49 इनामी नक्सली भी शामिल हैं, जिन पर कुल 1 करोड़ 6 लाख 30 हजार रुपये का इनाम घोषित था।
पुलिस अधिकारियों के अनुसार, इनमें कई उच्चस्तरीय पदों पर रहे माओवादी भी हैं। इनमें डीव्हीसीएम, पीपीसीएम, एसीएम, एरिया कमेटी सदस्य, जनताना सरकार पदाधिकारी और मिलिशिया कमांडर शामिल हैं। सभी को शासन की आत्मसमर्पण एवं पुनर्वास नीति के तहत 50-50 हजार रुपये का चेक प्रदान किया गया।
अधिकारियों का कहना है कि नक्सलियों के आत्मसमर्पण के पीछे संगठन के अंदर बढ़ते मतभेद, शीर्ष नेताओं की मौत व समर्पण, सुरक्षा बलों की लगातार कार्रवाई और शासन की विकास योजनाएं प्रमुख कारण हैं।
पिछले डेढ़ साल में बस्तर संभाग में 924 नक्सली गिरफ्तार, 599 ने आत्मसमर्पण और 195 मारे गए हैं। इसे अब तक का सबसे बड़ा सामूहिक आत्मसमर्पण बताया जा रहा है।

Author: Deepak Mittal
