ब्रह्माकुमारी बहनों और एकल विद्यालय की छात्राओं ने पुलिसकर्मियों को बांधी राखी….

Picture of Deepak Mittal

Deepak Mittal

(शैलेश शर्मा ) : रायगढ़ :  रक्षाबंधन के पावन अवसर पर प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय की बहनों ने थाना चक्रधरनगर के प्रभारी निरीक्षक प्रशांत राव आहेर और उनके स्टाफ को राखी बांधकर त्यौहार मनाया। 

पुलिस चौकी खरसिया में भी ब्रह्मकुमारी बहनों ने पुलिसकर्मियों को राखी बांधी ।इस भावनात्मक मौके पर पुलिसकर्मियों और बहनों के बीच भाईचारे का अनूठा संगम देखने को मिला।

इसी तरह एकल विद्यालय की छात्राओं ने थाना प्रभारी लैलूंगा निरीक्षक राजेश जांगडे और अन्य स्टाफ को भी राखी बांधी। इस दौरान छात्राओं ने अपने सुरक्षा की जिम्मेदारी पुलिसकर्मियों को सौंपते हुए रक्षा सूत्र के रूप में राखी बांधने की परंपरा को निभाया।

थाना कापू क्षेत्र में भी एकल विद्यालय की छात्राओं ने थाना प्रभारी निरीक्षक नारायण सिंह मरकाम और उनके स्टाफ को राखी बांधकर रक्षाबंधन का त्योहार हर्षोल्लास से मनाया। इस अवसर पर पुलिसकर्मियों और छात्राओं के बीच स्नेह और सुरक्षा के बंधन को और भी मजबूत होते देखा गया।

Deepak Mittal
Author: Deepak Mittal

Leave a Comment

Leave a Comment