रातभर धधकता रहा बॉम्बे मार्केट! लपटों में स्वाहा हुआ इलेक्ट्रॉनिक्स, साड़ी और शू हाउस — करोड़ों का नुक़सान
दिवाली से पहले उजड़ गया बाजार, व्यापारियों की खुशियां पलभर में राख
जांजगीर-चांपा। जिले के शिवरीनारायण में मंगलवार देर रात एक भीषण आग ने बॉम्बे मार्केट की रौनक को राख में बदल दिया। दिवाली पर्व और जीएसटी 2.0 के बाद बिक्री से खुश व्यापारियों की खुशियां पलभर में मातम में बदल गईं। रात करीब डेढ़ बजे लगी आग ने चित्रा इलेक्ट्रॉनिक्स, कलकत्ता होजरी, बॉम्बे साड़ी और बॉम्बे शू हाउस जैसी बड़ी दुकानों को अपनी चपेट में ले लिया।
देखते ही देखते लपटें इतनी भयानक हो गईं कि आसपास की कई छोटी दुकानों तक फैल गईं। जूते-चप्पल, चूड़ी और प्लास्टिक की दुकानों में रखा माल भी जलकर खाक हो गया। मौके पर पहुंची पुलिस और दमकल विभाग की टीम ने आग पर काबू पाने की कोशिश की, लेकिन भीषण आग को बुझाने में पूरी रात लग गई।
अधिकारियों के अनुसार, आग लगने का कारण फिलहाल स्पष्ट नहीं हो पाया है, लेकिन शॉर्ट सर्किट की आशंका जताई जा रही है। अनुमान है कि इस हादसे में व्यापारियों को लाखों रुपये का नुकसान हुआ है।
फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। स्थानीय लोगों ने बताया कि बाजार में आग लगते ही पूरा इलाका अफरातफरी में बदल गया था और व्यापारी अपने दुकानों से माल बचाने के लिए जान जोखिम में डालकर अंदर तक घुस गए थे।

Author: Deepak Mittal
