भिलाई में सट्टे का काला खेल! मोबाइल चैट से हुआ 35 लाख का राज़ बेनकाब, 4 गिरफ्तार – 1 फरार…

Picture of Deepak Mittal

Deepak Mittal

दुर्ग। भिलाई में सट्टे का अंडरवर्ल्ड तेजी से फैल रहा है। मोबाइल फोन और व्हाट्सएप चैट के जरिए चल रहे इस गोरखधंधे का पर्दाफाश करते हुए वैशाली नगर पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है।

पुलिस ने 13 सितंबर की शाम सूचना मिलने पर रामनगर मुक्तिधाम शासकीय स्कूल के पास दबिश दी। मौके से कई लोग भागने लगे, लेकिन घेराबंदी कर चार आरोपियों को धर दबोचा गया।

गिरफ्तार आरोपियों के नाम सामने आए हैं –

  • आज़म अहमद (35)

  • विकास शर्मा (38)

  • कुलेश्वर साहू उर्फ कुल्लु (45)

  • सुरज वर्मा (62)

ये सभी मिलकर “कल्याण” और “राजधानी” नामक गेम पर सट्टे का कारोबार कर रहे थे। इनके साथ धनसिंह देवांगन भी शामिल था, जो मौके से फरार हो गया है।

👉 जांच में आरोपियों के मोबाइल से व्हाट्सएप चैट में करीब 35 लाख रुपए के दांव-पेच का चौंकाने वाला खुलासा हुआ। पुलिस ने चार मोबाइल फोन और 6 हजार रुपए नगद जब्त किए हैं। चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर 14 सितंबर को न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया, वहीं फरार आरोपी की तलाश तेज़ कर दी गई है।

पुलिस का कहना है कि अब ऐसे सोशल मीडिया और मोबाइल चैट आधारित सट्टा नेटवर्क पर लगातार निगरानी रखी जाएगी।

Deepak Mittal
Author: Deepak Mittal

Leave a Comment

Leave a Comment