शराब घोटाले का काला चेहरा उजागर: पूर्व आबकारी आयुक्त निरंजन दास कोर्ट में पेश…1200 करोड़ की लूट की परतें खोलेगा रिमांड?

Picture of Deepak Mittal

Deepak Mittal

रायपुर। छत्तीसगढ़ के बहुचर्चित शराब घोटाले में आज बड़ा धमाका हुआ। ईओडब्ल्यू ने पूर्व आबकारी आयुक्त निरंजन दास को विशेष अदालत में पेश किया। आरोप है कि दास ने IAS से लेकर बड़े कारोबारियों तक के साथ मिलकर ऐसा शराब सिंडिकेट खड़ा किया जिसने न केवल सरकारी खजाने को 1200 करोड़ का चूना लगाया, बल्कि झारखंड तक की आबकारी नीति में हेरफेर कर डाली। अब अदालत में रिमांड पर खुलने वाले राज़ इस घोटाले के सबसे खौफनाक पहलू उजागर कर सकते हैं।

Deepak Mittal
Author: Deepak Mittal

Leave a Comment

Leave a Comment