सरगुजा के मैनपाट में बीजेपी का ‘मंथन’: शाह-नड्डा रहेंगे शामिल, संगठन-सत्ता पर 3 दिन का फोकस

सरगुजा के मैनपाट में बीजेपी का ‘मंथन’: शाह-नड्डा रहेंगे शामिल, संगठन-सत्ता पर 3 दिन का फोकस
Picture of Deepak Mittal

Deepak Mittal

रायपुर। छत्तीसगढ़ में संगठन को धार देने और जनप्रतिनिधियों को पार्टी की विचारधारा से गहराई से जोड़ने के उद्देश्य से भारतीय जनता पार्टी अब सरगुजा संभाग के पर्यटन स्थल मैनपाट में 7 से 9 जुलाई तक तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर (चिंतन शिविर) आयोजित करने जा रही है।

इस सामूहिक रणनीतिक प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ पार्टी अध्यक्ष जे.पी. नड्डा करेंगे, जबकि समापन सत्र में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह मौजूद रहेंगे। शिविर में सांसद, विधायक, मंत्री, विधानसभा अध्यक्ष व अन्य वरिष्ठ पदाधिकारी शामिल होंगे।

प्रशिक्षण शिविर के प्रमुख उद्देश्य:

  • भाजपा की रीति-नीति, कार्य संस्कृति और वैचारिक पृष्ठभूमि से जनप्रतिनिधियों को और अधिक जोड़ना

  • जनता के प्रति जवाबदेही, पार्टी छवि को मज़बूत करना

  • जनसंवाद की तकनीकें, सोशल मीडिया, डिजिटल संवाद, स्थानीय मुद्दों पर प्रभावी रणनीति बनाना

  • सत्ताधारी और विपक्षी भूमिका में संतुलन बनाना सीखना

मुख्यमंत्री और वरिष्ठों से मार्गदर्शन:

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय तीनों दिन शिविर में उपस्थित रहेंगे और एक विशेष सत्र को संबोधित करेंगे।
पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह और विधानसभा अध्यक्ष भी अपने अनुभव साझा करेंगे—यह बताते हुए कि एक प्रभावी, नीतिनिष्ठ और जनसंपर्कयुक्त जनप्रतिनिधि कैसे बनता है।

यह शिविर छत्तीसगढ़ बीजेपी के लिए न केवल संगठना

Deepak Mittal
Author: Deepak Mittal

Leave a Comment

Leave a Comment