भाजपा ने जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के लिए 44 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी है। रविवार देर रात तक चली केंद्रीय चुनाव समिति की मीटिंग के बाद यह फैसला लिया गया है।
इस मीटिंग में पीएम नरेंद्र मोदी, पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा के अलावा कई वरिष्ठ नेता और जम्मू-कश्मीर भाजपा के भी कई सीनियर नेता मौजूद थे।





भाजपा की इस लिस्ट में तीनों चरणों में आने वाली सीटों पर उम्मीदवारों के नाम शामिल हैं। जम्मू-कश्मीर में तीन चरणों में मतदान होना है, जिसका पहला राउंड 18 सितंबर को होगा।
इसके बाद दूसरे चरण की वोटिंग 23 सितंबर और फिर तीसरे राउंड की 1 अक्टूबर को होगी। भाजपा की इस सूची में पूर्व डिप्टी सीएम निर्मल सिंह को मौका नहीं मिला है। माना जा रहा है कि उन्हें शायद अगली सूची में जगह दी जाएगी।

Author: Deepak Mittal
