रायपुर: छत्तीसगढ़ के कवर्धा और महासमुंद जिले के धान खरीदी केंद्रों में चूहों द्वारा करीब 12 करोड़ रुपये के धान को नुकसान पहुंचाए जाने के मामले पर रायपुर सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने सरकार पर तीखा तंज कसा है। उन्होंने कहा कि ऐसा लगता है कि सरकार अब चूहों के इलाज के लिए बिल्ली की व्यवस्था करेगी।
सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने इस मामले को गंभीर घोटाला बताते हुए कहा कि धान खरीदी केंद्रों में इस तरह की लापरवाही बेहद चिंताजनक है और इसकी जिम्मेदारी तय की जानी चाहिए।
वहीं कांग्रेस द्वारा चलाए जा रहे मनरेगा बचाओ संग्राम को लेकर भी सांसद ने हमला बोला। उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस देश को गुमराह करने का प्रयास कर रही है। सांसद ने कहा कि केंद्र सरकार की योजनाओं से लोगों को रोजगार मिल रहा है। उन्होंने बताया कि पहले मनरेगा के तहत 100 दिन का काम मिलता था, जिसे अब बढ़ाकर 125 दिन किया गया है, जिससे आम जनता को लाभ होगा।
इसके अलावा, राष्ट्रीय रोवर-रेंजर जंबूरी को लेकर सामने आए विवादों और भ्रष्टाचार के आरोपों पर भी सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने प्रतिक्रिया दी। टेंपरेरी टॉयलेट निर्माण में कथित गड़बड़ियों को लेकर उन्होंने कहा कि जिन मुद्दों को उन्होंने उठाया था, वे अब सही साबित हो रहे हैं।
सांसद ने कहा कि बिना टेंडर के कार्य कराए जाने की बातें सामने आ रही हैं, जो बेहद दुर्भाग्यजनक है। उन्हें उम्मीद है कि इस पूरे मामले में जिम्मेदार अथॉरिटी जल्द उचित कार्रवाई करेगी।
Author: Deepak Mittal










Total Users : 8141817
Total views : 8154225