
बिलासपुर : हिंदू संगठनों द्वारा प्रदर्शन आज दिनांक 13.8 को बिलासपुर के हृदय स्थलों गोलबाजार दयालबंद शनिचरी नेहरू चौक तथा अन्य स्थलों पर हिन्दू संगठनों के आवाहन पर जगह जगह पर नुक्कड़ सभाये एवं प्रदर्शन किया गया.

वक्ताओं ने हाल ही में हुये सत्ता परिवर्तन के बाद जिस तरह से वहां के बहुसंख्यकों द्वारा अल्पसंख्यकों को निशाना बनाया जा रहा पूजा स्थलों को तोड़ा जा रहा है हिंदुओ का कत्ल किया जा रहा उनकी बहु बेटियों की इज्जत लूटी जा रही है इस तरह की घटना बर्दाश्त के बाहर है.

सभी ने एक जुट होकर भारत सरकार से हस्तक्षेप की मांग की है तथा भारत के अन्य दलों से भी इस विषय पर संज्ञान लेने की बात कही है.

स्थिति और भयानक हो उससे पहले सरकार हिंदुओ के रक्षार्थ आवश्यक एवं प्रभावी कदम उठाये आज की इस प्रदर्शन में प्रमुख रूप से प्रायः सभी हिन्दू संगठनों ने हिस्सा लिया जिसमें व्यापारीवर्ग मातृशक्ति युवाशक्ति राजनैतिक दलों के प्रतिनिधि शामिल रहे.

आज के आयोजन में सबसे सुखद अनुभूति की मिशाल यह रही कि इसमें आज मात्र हिन्दू ही था सब जाति समुदाय दलों के ऊपर होकर बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिये


Author: Deepak Mittal
