बिलासपुर: रेलवे स्टेशन पर बड़ा हादसा टला, मवेशियों की वजह से बढ़ी चिंता

Picture of Deepak Mittal

Deepak Mittal

 

जे के मिश्र l बिलासपुर: जिले के प्रमुख रेलवे स्टेशन पर लापरवाही का गंभीर मामला सामने आया है। रेलवे ट्रैक पर मवेशियों की आवाजाही ने सुरक्षा पर सवाल खड़े कर दिए हैं। खुलेआम ट्रैक पर घूमते मवेशियों को रोकने या हटाने के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठाए गए हैं, जिससे संभावित हादसों का खतरा बना हुआ है।

 

यह स्थिति दर्शाती है कि किसी भी समय कोई मवेशी ट्रेन के चपेट में आ सकता है, जिससे उसकी जान तो जाएगी ही, साथ ही यह रेलवे हादसे का कारण भी बन सकता है। बावजूद इसके, जिम्मेदार अधिकारियों द्वारा इस समस्या को गंभीरता से नहीं लिया जा रहा है। यह समस्या स्टेशन पर रोजाना देखने को मिलती है, जहां कई मवेशी ट्रेन के सामने आकर हादसे का शिकार हो जाते हैं।

 

कल रविवार को भी ऐसी ही एक घटना देखने को मिली। प्लेटफॉर्म नंबर 4 पर वलसाड़ एक्सप्रेस ट्रेन के बिलासपुर स्टेशन पहुंचने से ठीक पहले, एक गाय का बछड़ा ट्रैक पर आ गया। लोको पायलट ने बार-बार हॉर्न बजाकर मवेशी को हटाने का प्रयास किया, लेकिन बछड़ा ट्रैक पर ही चलता रहा। काफी मशक्कत के बाद मवेशी को हटाया जा सका, तब जाकर ट्रेन प्लेटफॉर्म पर पहुंची।

 

यह घटना रेलवे प्रबंधन की गंभीर लापरवाही को उजागर करती है। बिलासपुर जैसे प्रमुख स्टेशन पर मवेशियों की इस समस्या के प्रति रेलवे प्रशासन का उदासीन रवैया सवाल खड़े करता है। यात्रियों की सुरक्षा और ट्रेनों के सुचारु संचालन के लिए मवेशियों को रेलवे ट्रैक पर आने से रोकने के ठोस प्रबंधन की आवश्यकता है। लेकिन इस ओर अब तक कोई प्रभावी कदम नहीं उठाया गया है।

रेलवे प्रशासन से अपेक्षा है कि ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए जरूरी उपाय तुरंत किए जाएं ताकि भविष्य में कोई बड़ा हादसा टल सके।

Deepak Mittal
Author: Deepak Mittal

Leave a Comment

Leave a Comment