बिलासपुर फर्जी सिम एक्टिवेशन कर रहा था मोबाइल दुकानदार, कोटा पुलिस ने तत्काल दबोचा..

Picture of Deepak Mittal

Deepak Mittal

जे के मिश्र
जिला ब्यूरो चीफ
नवभारत टाइम्स 24*7in बिलासपुर

बिलासपुर। कोटा थाना क्षेत्र में एक मोबाइल दुकानदार द्वारा फर्जी तरीके से सिम कार्ड एक्टिवेशन कर अवैध गतिविधियों में उपयोग का मामला सामने आया है। पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए आरोपी पीओएस एजेंट को गिरफ्तार कर लिया है। बताया जा रहा है कि आरोपी पीड़ित के निजी दस्तावेजों का दुरुपयोग कर सिम चालू करता था और उसे गलत कार्यों में इस्तेमाल करता था।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, पीड़ित करीम मोहम्मद ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई कि आरोपी दरिका साहू, जो एक मोबाइल दुकान का पीओएस एजेंट है, ने उसकी निजी पहचान दस्तावेजों का दुरुपयोग कर उसके नाम से सिम कार्ड एक्टिव कर लिया और उसका गलत उपयोग कर रहा है। कोटा पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए तत्काल जांच शुरू की और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।

इस कार्रवाई को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह (भा.पु.से.), अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) अर्चना झा (रा.पु.से.) तथा अनुविभागीय अधिकारी पुलिस कोटा नूपुर उपाध्याय (रा.पु.से.) के मार्गदर्शन में अंजाम दिया गया। मामले की जांच को गोपनीयता और सटीकता के साथ आगे बढ़ाया जा रहा है।

इस पूरी कार्रवाई में थाना प्रभारी तोफीसिंह नवरंग, प्रधान आरक्षक 938 घनश्याम आदिल, आरक्षक 252 जलेश्वर साहू और ACCU टीम की महत्वपूर्ण भूमिका रही। पुलिस का कहना है कि फर्जी दस्तावेजों से सिम एक्टिवेशन करने वालों के खिलाफ सख्त अभियान आगे भी जारी रहेगा।

Deepak Mittal
Author: Deepak Mittal

Leave a Comment

Leave a Comment