बिहार के पटना में अपराधियों का तांडव, दिनदहाड़े बाइक सवारों ने एक परिवार को गोलियों से भूना, मां-बेटी की मौत, पिता घायल

Picture of Deepak Mittal

Deepak Mittal

बिहार की राजधानी पटना में अपराधियों का तांडव एक बार फिर देखने को मिला है. जहां पटना सिटी के आलमगंज थाना क्षेत्र के न्यू अरफाबाद कॉलोनी में बाइक सवार अपराधियों ने एक परिवार को गोलियों से भून डाला है, जिसमे रिटायर्ड नर्स और उसकी बेटी की मौत हो गई है.

जबकि घायल पति को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है. वही इस घटना से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया है. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुटी हुई है. वही घटना का कारण अभी तक स्पष्ट नहीं हो सका है.

चश्मदीदों के मुताबिक, कुछ अज्ञात हमलावर मकान में घुसे और ताबड़तोड़ गोलियां चलाईं. घटना के बाद पूरे मोहल्ले में अफरा-तफरी मच गई. सूचना मिलते ही आलमगंज थाना पुलिस और सिटी एसपी अखिलेश झा मौके पर पहुंचे और मामले की जांच शुरू कर दी है.

परिजनों से मिली जानकारी के अनुसार मृतक महालक्ष्मी देवी एनएमसीएच में नर्स थीं. एक साल पहले ही रिटायर हुईं थीं. बेटी संथाली कुमारी पुणे में रहकर एयर होस्टेस की पढ़ाई कर रही थीं. पुलिस पूरे मामले को देखते हुए आस-पास के सीसीटीवी फुटेज को भी खंगाल रही है.

पुरानी रंजिश की बात आई सामने

पटना में दिनदहाड़े हुई इस घटना के बारे में पुरानी रंजिश बताई जा रही है. हालांकि इस बारे में अब तक पुलिस की तरफ से कोई स्पष्ट जानकारी नहीं दी गई है. पुलिस ने बताया कि हम फिलहाल पूरे मामले की जांच कर हैं. कुछ लोगों से पूछताछ की जा रही है. इसके बाद ही कुछ कहा जा सकता है कि आखिर घटना के पीछे कौन है और क्या वजह रही है.

लगातार हो रही गोलीबारी की घटनाएं

बिहार की राजधानी पटना में बीते कुछ दिनों से गोलीबारी की घटनाएं लगातार सामने आ रही हैं. इसके बाद भी इस पर कोई लगाम नहीं सकी गई है. पटना में अपराधी बेखौफ होकर ऐसी घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं. जबकि राजधानी में सूबे के सभी सीनियर अधिकारी मौजूद हैं. उसके बाद भी अपराध की बड़ी घटनाएं धडल्ले से हो रही है.

Deepak Mittal
Author: Deepak Mittal

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *