(जे के मिश्र) बिलासपुर – घटना रात 11:00 बजे के लगभग सिविल लाइन्स थाना क्षेत्र अंतर्गत राजेंद्र नगर चौक के पास भरे कांकर ताम प्रदेश द्वारा संचालित एक रॉयल एंजे सड़क नंबर प्लेट क्रमांक CG10AU3599 के चालक द्वारा घायल हुए बाइक चालक को अपनी चपेट में ले लिया।
इससे मोटरसाइकिल पर ही बाइक चालक की मौत हो गई। घटना की जानकारी आम पास के लोगों ने तुरंत 112 को दी जिस पर तुरंत पुलिस ने घटना स्थल पहुंची। पुलिस ने शव को कवर में लेकर मृतक की पहचान करने का प्रयास किया।

घटना में मृतक बाइक चालक की पहचान नहीं हो रही थी, उसके बैग की तलाशी लेने पर पुलिस को दस्तावेज मिले हैं जिसके आधार पर मृतक का नाम हर किशन जगराम बिनारायण उम्र करीब 23 वर्ष निवासी सिरसीवा जिला रायगढ़ पाया गया है।
मामले में पुलिस ने अपराध दर्ज कर अपनी जांच शुरू कर दी है।
Author: Deepak Mittal









Total Users : 8146851
Total views : 8162070