राजनांदगांव। शहर के बाहर दुर्ग रोड पर बीती रात एक दर्दनाक सड़क हादसे में बाइक सवार युवक की मौत हो गई। हादसा देर रात करीब डेढ़ बजे हुआ, जब बाइक सवार एक खड़ी ट्रक से जा टकराया। टक्कर इतनी भीषण थी कि युवक को गंभीर चोटें आईं।
सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और घायल युवक को तत्काल अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना की पुष्टि कोतवाली थाना प्रभारी नंदकिशोर गौतम ने की है।
मिली जानकारी के अनुसार मृतक की पहचान सहदेव नगर निवासी 29 वर्षीय शुभम वैष्णव के रूप में हुई है। शुभम देर रात बाइक से दुर्ग से लौट रहा था। इसी दौरान अग्रवाल ट्रांसपोर्ट के पास सड़क किनारे खड़ी ट्रक से उसकी बाइक टकरा गई। हादसे में उसके सिर समेत शरीर के अन्य हिस्सों में गंभीर चोटें आई थीं।
पुलिस ने मामले में ट्रक चालक मेहताब खान के खिलाफ लापरवाहीपूर्वक वाहन खड़ा करने और मोटरयान अधिनियम के उल्लंघन के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया है। मृतक के पिता का नाम उमेश वैष्णव बताया गया है। युवक की असामयिक मौत से परिवार में मातम पसरा हुआ है।
Author: Deepak Mittal










Total Users : 8141822
Total views : 8154232