बीजापुर: इंद्रावती नदी में नाव पलटने से हुए हादसे में लापता एक ही परिवार के चार लोगों में से मां और उसकी दुधमुंही बच्ची के शव 18 घंटे बाद रेस्क्यू टीम ने बरामद कर लिए हैं। बच्ची मां के साथ तौलिये से बंधी हुई मिली। हादसे में अब भी पिता और एक बच्चे की तलाश जारी है।
यह घटना 21 जनवरी की शाम करीब 5 बजे भैरमगढ़ थाना क्षेत्र के उसपरी झिल्ली घाट पर हुई थी। नाव में कुल पांच लोग सवार थे, जो इंद्रावती नदी पार स्थित बोड़गा गांव के निवासी बताए जा रहे हैं। सभी लोग उसपरी बाजार से खरीदारी कर नाव के जरिए अपने गांव लौट रहे थे, तभी तेज बहाव के चलते नाव अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे में चार लोग बह गए, जबकि एक महिला को स्थानीय ग्रामीणों ने बचा लिया था।
रेस्क्यू कार्य में देरी उस समय हुई, जब नगर सेना की टीम मोटरबोट से मौके के लिए रवाना हुई, लेकिन रास्ते में वाहन खराब हो जाने के कारण घाट पर देर से पहुंच सकी। इसके चलते सर्च ऑपरेशन भी देर से शुरू हो पाया।
घटना की जानकारी मिलते ही बीजापुर विधायक विक्रम मंडावी भी उसपरी घाट पहुंचे। उन्होंने घटना वाली रात ही बोड़गा गांव के लोगों से फोन पर बात कर स्थिति की जानकारी ली थी और अधिकारियों को आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए थे।
भैरमगढ़ के बीएमओ रमेश तिग्गा ने बताया कि पति-पत्नी और उनके दो बच्चे लापता थे, जिनमें से महिला और उसकी दुधमुंही बेटी का शव बरामद कर लिया गया है। एक अन्य महिला, जिसे ग्रामीणों ने बचा लिया था, सुरक्षित अपने गांव बोड़गा लौट चुकी है। उसपरी घाट से बोड़गा गांव की दूरी करीब 7 किलोमीटर है।
फिलहाल स्वास्थ्य विभाग की टीम को अलर्ट पर रखा गया है। रेस्क्यू टीम इंद्रावती नदी में बाकी दो लापता लोगों की तलाश में जुटी हुई है।
Author: Deepak Mittal










Total Users : 8146343
Total views : 8161272