बीजापुर: छत्तीसगढ़ के बीजापुर में सुरक्षाबलों को नक्सलियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के दौरान उल्लेखनीय सफलता मिली है। सुरक्षा बलों ने तीन अलग-अलग स्थानों पर छापेमारी करते हुए 13 नक्सलियों को गिरफ्तार किया है, जिनमें से एक प्रमुख नक्सली पर 2 लाख रुपये का इनाम घोषित था।
बीजापुर पुलिस के आला अधिकारियों ने शुक्रवार को मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि गिरफ्तार नक्सलियों में तीन तर्रेम, पांच आवापल्ली और पांच जांगला क्षेत्र से हैं। इस अभियान में शामिल सुरक्षा बलों में डीआरजी, एसटीएफ, सीआरपीएफ और कोबरा बटालियन की टीमें शामिल थीं।
गिरफ्तार किए गए नक्सलियों की उम्र 19 से 40 वर्ष के बीच है। विशेष उल्लेखनीय है कि इनमें से एक नक्सली कोसा पुनेम उर्फ हड़मा है, जो 40 वर्ष का है और जगरगुंडा क्षेत्र समिति का सदस्य है। पुनेम के खिलाफ अपहरण और हत्या सहित कई मामले दर्ज हैं, और उसके पास से कुछ टिफिन बम, विस्फोटक सामग्री और डेटोनेटिंग कॉर्ड बरामद किए गए हैं।
Author: Deepak Mittal










Total Users : 8146553
Total views : 8161584