13 अक्टूबर को होगी बड़ी चयन प्रक्रिया! जिला परियोजना समन्वयक और एमआईएस सहायक पदों के लिए इंटरव्यू की तारीख तय
सारंगढ़-बिलाईगढ़ में धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान के तहत अंतिम सूची जारी, पात्र अभ्यर्थियों को इंटरव्यू के लिए बुलावा
सारंगढ़-बिलाईगढ़। धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान के अंतर्गत जिला परियोजना समन्वयक और एमआईएस सहायक पदों के लिए पात्र अभ्यर्थियों का इंटरव्यू 13 अक्टूबर को आयोजित किया जाएगा। यह साक्षात्कार सुबह 10 बजे से प्री-मैट्रिक अनुसूचित जाति बालक छात्रावास-1, खेलभाटा मैदान के पास, सारंगढ़ में लिया जाएगा।
जानकारी के अनुसार, कार्यालय सहायक आयुक्त, आदिवासी विकास विभाग, कॉलेज के पास कोसीर रोड, सारंगढ़ स्थित वन अधिकार प्रकोष्ठ में आवेदन प्राप्त किए गए थे। प्राप्त आवेदनों के आधार पर पात्र और अपात्र सूची जारी की गई थी, जिसके बाद दावा-आपत्ति के निराकरण के पश्चात अंतिम सूची का प्रकाशन किया गया है।
विभाग ने पात्र अभ्यर्थियों से समय पर उपस्थित होने की अपील की है। इंटरव्यू के दौरान सभी उम्मीदवारों को आवश्यक दस्तावेजों के साथ उपस्थित रहना अनिवार्य होगा। इस संबंध में विस्तृत जानकारी जिला वेबसाइट — sarangarh-bilaigarh.cg.gov.in पर उपलब्ध है।
अधिकारियों ने बताया कि इस चयन प्रक्रिया का उद्देश्य योग्य और दक्ष अभ्यर्थियों को अभियान के अंतर्गत जिम्मेदारी सौंपना है, ताकि जिले में जनजातीय विकास योजनाओं को प्रभावी ढंग से लागू किया जा सके।

Author: Deepak Mittal
