बड़ी खबर : सीपत एनटीपीसी  प्लांट में बड़ा हादसा, दो मजदूरों की मौत

Picture of Deepak Mittal

Deepak Mittal

बिलासपुर जिले के एनटीपीसी सीपत प्लांट में  मेंटेनेंस कार्य के दौरान एक बड़ा हादसा हो गया। प्लांट की यूनिट-5 में प्री-एयर हीटर का प्लेटफॉर्म अचानक टूट जाने से दो मजदूरों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि पांच अन्य घायल हो गए हैं।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, यूनिट-5 में वार्षिक मेंटेनेंस का कार्य चल रहा था। इसी दौरान कई मजदूर प्लेटफॉर्म पर कार्यरत थे, तभी तकनीकी कारणों से प्लेटफॉर्म का संतुलन बिगड़ गया और वह ध्वस्त हो गया। इससे मजदूर नीचे गिर गए, जिससे दो की मौत हो गई और पाँच अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए।

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और स्थानीय प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची। राहत और बचाव कार्य तत्काल शुरू कर दिया गया है। घायल मजदूरों को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल भेजा गया है। घटनास्थल की घेराबंदी कर जांच की जा रही है, और मलबे में दबे अन्य मजदूरों की तलाश जारी है।

Deepak Mittal
Author: Deepak Mittal

Leave a Comment

Leave a Comment