आरंगः गौ माता के संरक्षण को लेकर ब्राम्हण समाज के आव्हान पर श्री कुमारेश्वर नाथ महादेव मंदिर परिसर में सर्वसमाज की बड़ी बैठक सम्पन्न हुई। जिसमें गौ वंश के संरक्षण एवं संवर्धन को लेकर खुलकर चर्चा की गई तथा सर्वसम्मति से कई निर्णय लिए गए। बैठक में नगर स्तरीय गौ सेवा संवर्धन रक्षा मंच बनाये जाने का निर्णय लिया गया, जिसमे नगर के सभी 40 समाज के दो-दो प्रतिनिधि शामिल होंगे। साथ ही नगर के सभी दिशाओं में अतिक्रमित चारागान को अतिक्रमण मुक्त कराने की मांग शासन प्रशासन से की जाने का निर्णय लिया गया। इसके अलावा आमजनो को गौ पालन हेतु प्रेरित किये जाने, नगर स्तरीय गौ धाम बनाये जाने तथा प्रत्येक वार्डो में गौ सेवा समिति बनाये जाने, किसानों से पैरा ना जलाकर गौ माता के लिए दान करने की अपील किये जाने का निर्णय लिया गया। शासन द्वारा संचालित गोठान में अव्यवस्था को लेकर चिंता व्यक्त करते हुए शासन द्वारा घोषित गौ अभ्यारण का निर्माण शीघ्र शुरू करने तथा कालोनियों में भी गौवंश के लिए अनिवार्य रूप से स्थान सुरक्षित किये जाने की मांग शासन-प्रशासन से किये जाने का भी निर्णय सर्वसम्मति से लिया गया। बैठक में आरंग के लगभग 40 समाजो के प्रतिनिधियो ने हिस्सा लिया तथा सभी ने एक स्वर में गौ वंशो के संरक्षण और संवर्धन का संकल्प लिया।
संकलनकर्ता – रोशन चंद्राकर
