रायपुर। छत्तीसगढ़ में बीज निगम घोटाले को लेकर प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने एक बार फिर बड़ा एक्शन शुरू कर दिया है। जानकारी के अनुसार रायपुर, दुर्ग और बिलासपुर सहित राज्य के कई शहरों में 18 जगहों पर एक साथ छापेमारी की जा रही है।
सूत्रों के मुताबिक, ED की टीम ने राजधानी रायपुर के शंकर नगर स्थित कारोबारी विनय गर्ग के घर पर दबिश दी है। इस कार्रवाई में 8 ईडी अधिकारियों के साथ सशस्त्र बल भी मौजूद हैं। यही नहीं, रायपुर के अन्य कारोबारियों और बिचौलियों के ठिकानों पर भी दबिश जारी है।
माना जा रहा है कि ये कार्रवाई सीधे तौर पर बीज निगम में हुए करोड़ों के घोटाले से जुड़ी हुई है। प्रदेश भर में हो रही इस छापेमारी से कारोबारी हलकों में हड़कंप मचा हुआ है।
Author: Deepak Mittal









