BIG BREAKING: बिलासपुर-ईतवारी इंटरसिटी एक्सप्रेस से RPF ने बरामद किए 3.37 करोड़ के सोना-चांदी के जेवर — नागपुर मंडल की बड़ी कार्रवाई!
आमगांव से गोंदिया के बीच स्लीपर कोच में संदिग्ध यात्री से मिली भारी मात्रा में ज्वेलरी, DRI नागपुर ने अपने कब्जे में लेकर शुरू की जांच
रायपुर/नागपुर, 13 अक्टूबर 2025। रेलवे सुरक्षा बल (RPF) की नागपुर मंडल टास्क टीम ने 11 अक्टूबर को बिलासपुर-ईतवारी इंटरसिटी एक्सप्रेस (गाड़ी संख्या 12855) में एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया। आमगांव से गोंदिया के बीच स्लीपर कोच S-06 में की गई इस कार्रवाई में टीम ने करोड़ों रुपये मूल्य की सोने और चांदी की ज्वेलरी बरामद की है।
मुखबिर की सूचना पर की गई जांच में RPF टीम ने ट्रेन के गोंदिया स्टेशन पहुंचने पर एक संदिग्ध यात्री को हिरासत में लिया। संदिग्ध की पहचान नरेश पंजवानी (55 वर्ष), निवासी श्रीनगर, बम्बा भवन के पास, गोंदिया के रूप में हुई।
जांच के दौरान उसके बैग से 2 किलो 683 ग्राम सोने की ज्वेलरी और 7 किलो 440 ग्राम चांदी की ज्वेलरी बरामद हुई। अधिकारियों के अनुसार, सोने की ज्वेलरी की कीमत लगभग 3.27 करोड़ रुपये, जबकि चांदी की ज्वेलरी की कीमत 10.44 लाख रुपये आंकी गई। कुल बरामदगी की अनुमानित कीमत 3.37 करोड़ रुपये बताई गई है।
पूछताछ में नरेश पंजवानी कोई वैध बिल या दस्तावेज पेश नहीं कर सका। इस पर RPF ने मामले को आगे की जांच के लिए राजस्व खुफिया निदेशालय (DRI) नागपुर के हवाले कर दिया। DRI ने बरामद माल को कस्टम एक्ट के तहत जब्त कर लिया है और कानूनी कार्रवाई प्रारंभ कर दी है।
🔹 रेलवे मार्ग बना तस्करी का हॉटस्पॉट
अधिकारियों ने बताया कि आमगांव से गोंदिया तक का यह रेलमार्ग पिछले कुछ समय से कीमती धातुओं की तस्करी के लिए सक्रिय माना जाता रहा है। RPF की यह कार्रवाई ऐसे समय में हुई है जब रेल सुरक्षा को और अधिक सख्त किया जा रहा है।
RPF और DRI की इस संयुक्त कार्रवाई को रेलमार्ग पर अवैध व्यापार और तस्करी के खिलाफ निर्णायक कदम बताया जा रहा है। अधिकारियों ने कहा कि यात्रियों की सुरक्षा और पारदर्शिता के लिए इस तरह की निगरानियां आगे भी जारी रहेंगी।
🔹 RPF की अपील
नागपुर मंडल टास्क टीम के अधिकारियों ने प्रेस बयान जारी कर कहा —
“रेलमार्ग पर किसी भी प्रकार की तस्करी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। नागरिक संदिग्ध गतिविधियों की सूचना तुरंत RPF को दें।”
सुरक्षा विशेषज्ञों का मानना है कि रेलवे मार्ग तस्करों के लिए एक आसान माध्यम बन गया है, लेकिन RPF और DRI की त्वरित कार्रवाई ने एक मजबूत संदेश दिया है कि अब रेल में अवैध कारोबार की कोई गुंजाइश नहीं।
🔹 जांच जारी
संदिग्ध नरेश पंजवानी के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज किया गया है। अब यह जांच की जा रही है कि बरामद ज्वेलरी कहां से लाई गई थी और इसे कहां पहुंचाया जाना था। अधिकारियों ने बताया कि बाजार मूल्य के अनुसार ज्वेलरी का सटीक मूल्य और स्रोत की पुष्टि आगे की जांच में स्पष्ट होगी।

Author: Deepak Mittal
