MMC जोनल कमेटी को बड़ा झटका: प्रवक्ता अनंत ने 10 साथियों संग किया आत्मसमर्पण

Picture of Deepak Mittal

Deepak Mittal

महाराष्ट्र के गोंदिया जिले से नक्सल मोर्चे की एक बड़ी खबर सामने आई है। MMC यानी महाराष्ट्र–मध्यप्रदेश–छत्तीसगढ़ स्पेशल ज़ोनल कमेटी के प्रवक्ता अनंत ने अपने 10 साथियों के साथ आत्मसमर्पण कर दिया है।

यह सरेंडर ऐसे समय में हुआ है जब संगठन ने कुछ घंटे पहले ही तीनों राज्यों महाराष्ट्र, मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्रियों को पत्र लिखकर शांति की अपील की थी। इस पत्र में 1 जनवरी 2026 को सामूहिक आत्मसमर्पण की बात कही गई थी और इसके बदले तीनों राज्यों में नक्सल-विरोधी अभियान रोकने की मांग भी रखी गई थी।

लेकिन इन घोषणाओं से पहले ही प्रवक्ता अनंत और उसके 10 साथियों ने सुरक्षा बलों के सामने आत्मसमर्पण कर दिया। सुरक्षा एजेंसियों का मानना है कि यह कदम नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में शांति स्थापना की दिशा में एक बड़ी उपलब्धि है।

Deepak Mittal
Author: Deepak Mittal

Leave a Comment

Leave a Comment