उत्तर प्रदेश: आगामी विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस को उत्तर प्रदेश में बड़ा राजनीतिक झटका लगा है। वेस्ट यूपी के पूर्व प्रांतीय अध्यक्ष और वरिष्ठ नेता नसीमुद्दीन सिद्दीकी ने शनिवार को कांग्रेस पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया। उन्होंने अपना इस्तीफा पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड्गे, सोनिया गांधी, राहुल गांधी, प्रियंका गांधी, यूपी प्रभारी अविनाश पांडेय और प्रदेश अध्यक्ष अजय राय को भेजा है।
सूत्रों के मुताबिक, सिद्दीकी के इस्तीफे के बाद प्रदेश अध्यक्ष अजय राय उन्हें मनाने के लिए उनके आवास पर जा सकते हैं। फिलहाल इस घटनाक्रम को विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है। शनिवार दोपहर सिद्दीकी ने पार्टी नेतृत्व को इस्तीफा भेजा, जिसमें शीर्ष नेतृत्व समेत सभी वरिष्ठ नेताओं को संबोधित किया गया है।
हालांकि, उन्होंने अपने इस्तीफे में किसी स्पष्ट कारण का उल्लेख नहीं किया है। शुरुआती जानकारी के अनुसार, पार्टी के वरिष्ठ नेताओं को उनसे बातचीत करने और स्थिति स्पष्ट करने के लिए भेजा गया है। राजनीतिक गलियारों में चर्चा है कि संगठनात्मक मुद्दों और आगामी चुनावों को लेकर मतभेद इस फैसले की वजह हो सकते हैं।
विधानसभा चुनाव की तैयारियों के बीच सिद्दीकी का इस्तीफा कांग्रेस के लिए चिंता का विषय बन गया है। पूर्व प्रांतीय अध्यक्ष के तौर पर उनका अनुभव और क्षेत्र में राजनीतिक पकड़ पार्टी के लिए अहम मानी जाती रही है। राजनीतिक विशेषज्ञों का मानना है कि यूपी जैसे महत्वपूर्ण राज्य में चुनाव से पहले इस तरह का इस्तीफा कांग्रेस की सियासी चुनौती को और बढ़ा सकता है।
फिलहाल पार्टी नेतृत्व हालात संभालने और नसीमुद्दीन सिद्दीकी को मनाने की कोशिशों में जुटा है। साथ ही संगठन को मजबूत बनाए रखने और कार्यकर्ताओं में संदेश स्पष्ट करने के लिए वरिष्ठ नेताओं को सक्रिय किया गया है।
Author: Deepak Mittal










Total Users : 8146691
Total views : 8161792