बालोद, 8 जून 2025। बालोद पुलिस ने सड़क सुरक्षा और यातायात नियमों को लेकर मई माह में विशेष अभियान चलाया, जिसके तहत 2800 से अधिक वाहन चालकों के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए ₹14,98,300 का जुर्माना वसूला गया। यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक श्री योगेश कुमार पटेल के निर्देशन में, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती मोनिका ठाकुर, अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) श्री देवांश सिंह राठौर और यातायात प्रभारी निरीक्षक श्री राकेश ठाकुर के नेतृत्व में की गई।
प्रमुख आंकड़े और कार्रवाई:
-
शराब पीकर वाहन चलाने वाले 35 चालकों से ₹3,50,500 की वसूली।
-
मालवाहक में सवारी भरने पर 38 चालकों पर ₹3,03,300 का जुर्माना।
-
बिना हेलमेट दोपहिया चलाने वाले 393 चालकों से ₹1,81,500 की कार्यवाही।
-
बिना सीट बेल्ट चारपहिया चलाने वाले 95 मामलों में ₹56,800 की वसूली।
वीडियो वायरल करने वाले पर कार्रवाई:
हाल ही में खतरनाक स्टंट का वीडियो वायरल होने पर, तीरथ राम साहू, निवासी टेकापार, पर भी कड़ी कार्रवाई की गई।
उस पर बिना नंबर की गाड़ी, बिना वैध लाइसेंस और खतरनाक तरीके से वाहन चलाने के आरोप में ₹3300 का जुर्माना लगाया गया है।
जून में चलेगा ‘नो हेलमेट ड्राइव’:
यातायात पुलिस ने घोषणा की है कि जून माह में विशेष हेलमेट चेकिंग अभियान चलाया जाएगा। वाहन चालकों से हेलमेट पहनने और यातायात नियमों का पालन करने की लगातार अपील की जा रही है।
बालोद पुलिस की अपील:
यातायात विभाग ने नागरिकों से निम्न बातों का पालन करने की अपील की है:
-
शराब पीकर वाहन न चलाएं
-
मालवाहक में सवारी न बैठाएं
-
रात को हाई बीम का सीमित प्रयोग करें
-
मोबाइल का इस्तेमाल वाहन चलाते समय न करें
-
नाबालिगों को वाहन न दें
-
दस्तावेज साथ रखें, सीट बेल्ट और हेलमेट अनिवार्य रूप से पहनें
यातायात पुलिस बालोद ने स्पष्ट किया है कि भविष्य में भी इस तरह के जागरूकता और सख्ती वाले अभियान जारी रहेंगे ताकि सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाई जा सके और जनमानस को सुरक्षित यातायात संस्कृति से जोड़ा जा सके।
