राजहरा पुलिस की बड़ी कार्यवाही , अवैध शराब बिक्री करने वाला आरोपी गिरफ्तार, 100 पौवा देशी शराब जब्त

Picture of Deepak Mittal

Deepak Mittal

 

दल्लीराजहरा : अवैध शराब बिक्री पर नकेल कसते हुए राजहरा पुलिस ने एक बड़ी कार्यवाही को अंजाम दिया है। पुलिस ने आरोपी नोमेश कुमार रामटेके पिता भोला रामटेके, उम्र 29 वर्ष, निवासी वार्ड क्रमांक 18 दंतेश्वरी मंदिर के पास, राजहरा (जिला बालोद) को गिरफ्तार किया है।
मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर थाना प्रभारी दल्लीराजहरा निरीक्षक संतोष कुमार भुआर्य के नेतृत्व में पुलिस टीम ने मौके पर दबिश दी।

तलाशी के दौरान आरोपी के कब्जे से एक सफेद-हरे रंग की थैली जिसमें टी वैली लिखा हुआ था, से 54 पौवा देशी प्लेन शराब (रोमियो कंपनी) तथा एक अन्य सफेद थैली जिसमें बुलबुल बैंगल्स एण्ड जनरल स्टोर्स लिखा हुआ था, से 46 पौवा देशी प्लेन शराब (शोले कंपनी) जब्त की गई।


कुल 100 पौवा देशी प्लेन शराब (लगभग 18 लीटर) जिसकी कीमत लगभग 8000 रुपये बताई जा रही है, के साथ-साथ शराब बिक्री की राशि 200 रुपये भी जप्त की गई। आरोपी के खिलाफ आबकारी अधिनियम की धारा 34(2) के तहत अपराध दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है।


पुलिस का कहना है कि क्षेत्र में अवैध शराब, जुआ और सट्टा कारोबार के खिलाफ कार्रवाई लगातार जारी रहेगी।

Deepak Mittal
Author: Deepak Mittal

Leave a Comment

Leave a Comment