रायगढ़ में अवैध महुआ शराब पर बड़ी कार्रवाई, भट्ठियाँ नष्ट

Picture of Deepak Mittal

Deepak Mittal

रायगढ़। पुलिस अधीक्षक दिव्यांग पटेल के निर्देशन और एसडीओपी खरसिया प्रभात पटेल के मार्गदर्शन में भूपदेवपुर थाना क्षेत्र में अवैध शराब के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की गई। पुलिस ने ग्राम जबलपुर और झिटीपाली में औचक दबिश देकर तीन स्थानों पर कच्ची महुआ शराब की बिक्री और अवैध भट्ठियों का भंडाफोड़ किया।

सूचना मिली थी कि ग्राम जबलपुर निवासी देवलाल डनसेना नदी किनारे जंगल में कच्ची महुआ शराब बनाकर बेचते हैं, वहीं ग्राम झिटीपाली निवासी दुखनी बाई राठिया अपने बाड़ी में अवैध शराब रखकर बेचती हैं और ग्राम जबलपुर निवासी तेजराम राठिया अपने खेत के पास झोपड़ी से अवैध शराब बेच रहे हैं।

तीनों स्थानों पर रेड के दौरान पुलिस ने महुआ पास और अवैध भट्ठियों को नष्ट कर दिया।

बरामद और जब्त मात्रा:

  • देवलाल डनसेना (53 वर्ष), जबलपुर: 25 लीटर कच्ची महुआ शराब, कीमत लगभग ₹2,500

  • दुखनी बाई राठिया (46 वर्ष), झिटीपाली: 15 लीटर कच्ची महुआ शराब, कीमत लगभग ₹1,500

  • तेजराम राठिया (67 वर्ष), जबलपुर: 10 लीटर कच्ची शराब, कीमत लगभग ₹1,000

इस कार्रवाई में थाना प्रभारी भूपदेवपुर संजय नाग, एएसआई राजेश मिश्रा, प्रदीप गहलोत, जगदीश नायक, सत्यम पटेल, सुरेंद्र ठाकुर, आरक्षक जगमोहन ओग्रे, कोमल तिवारी, गोवर्धन सिदार, राजकुमार उरांव, महिला आरक्षक गौरी सिदार, कलिस्ता कुजूर और खरसिया थाना के उप निरीक्षक अमरनाथ शुक्ला, प्रधान आरक्षक महेंद्र खरे, आरक्षक अनूप मिंज और योगेश साहू की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

प्रशासन ने चेतावनी दी है कि अवैध शराब की गतिविधियों पर सख्त निगरानी और कार्रवाई जारी रहेगी और किसी भी प्रकार की अवैध बिक्री बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

Deepak Mittal
Author: Deepak Mittal

Leave a Comment

Leave a Comment