तेज रफ्तार ओवरलोड ट्रेलर ब्रेकर पर चढ़ा, नशे में धुत ड्राइवर भीड़ ने बचाया
निर्मल अग्रवाल, ब्यूरो चीफ मुंगेली 8959931111
मुंगेली। भोजपुरी टोल प्लाजा पर बुधवार सुबह करीब 7 बजे एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया। एक तेज रफ्तार और ओवरलोड ट्रेलर अचानक नियंत्रण खोकर स्पीड ब्रेकर पर चढ़ गया। हादसे के समय वाहन चालक शराब के नशे में था। गनीमत रही कि ड्राइवर को गंभीर चोट नहीं आई और मौके पर मौजूद लोगों ने उसे सुरक्षित बाहर निकाल लिया।



प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार ट्रेलर अत्यधिक गति से टोल प्लाजा की ओर आ रहा था। ओवरलोड होने के कारण वाहन असंतुलित हो गया और स्पीड ब्रेकर पर चढ़ते ही नियंत्रण बिगड़ गया। तेज आवाज सुनते ही स्थानीय लोग दौड़ पड़े और भीड़ इकट्ठा हो गई। लोगों की सूझबूझ से ड्राइवर को सकुशल बाहर निकाल लिया गया।

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और ड्राइवर को हिरासत में ले लिया। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि चालक शराब के नशे में था, जिसकी पुष्टि के लिए मेडिकल जांच कराई जा रही है। ट्रेलर की जांच में ओवरलोडिंग भी पाई गई है। पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर लिया है और आगे की कार्रवाई जारी है।


Author: Deepak Mittal
