रायपुर: छत्तीसगढ़ में धार्मिक गुरु धीरेन्द्र शास्त्री के सरकारी विमान से आगमन को लेकर कांग्रेस पार्टी द्वारा उठाए गए सवालों पर भाजपा सांसद संतोष पांडे ने जोरदार प्रतिक्रिया दी है। सांसद ने कांग्रेस पर तीखा हमला करते हुए कहा कि भूपेश बघेल को सोमरस से कोई दिक्कत नहीं थी, बल्कि अब उन्हें रामरस कथा से तकलीफ हो रही है।
सांसद संतोष पांडे का बयान
पांडे ने कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा कि कांग्रेस सरकार के समय तांत्रिक चंद्रास्वामी को भी सरकारी विमान उपलब्ध कराया जाता था, क्या कांग्रेस ने यह भूल गए हैं। उन्होंने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से सवाल किया कि केके श्रीवास्तव से कौन-कौन से काम कराए गए।
सांसद ने आगे कहा, “भूपेश बघेल ने छत्तीसगढ़ को सोमरस में डुबो दिया था और इसका खामियाजा उनके परिवार को भुगतना पड़ा। सोमरस के कारण उनका बच्चा जेल में है। आज वही भूपेश बघेल रामरस की कथा से परेशान हैं।”
पांडे के बयान ने राजनीति में एक नया विवाद खड़ा कर दिया है, जिससे आगामी दिनों में छत्तीसगढ़ की सियासत में और गर्मी आने की संभावना जताई जा रही है।
Author: Deepak Mittal










Total Users : 8141842
Total views : 8154259