नौ दिवसीय श्रीराम कथा के लिए भूमिपूजन एवं ध्वजारोहण किया गया….

Picture of Deepak Mittal

Deepak Mittal

निर्मल अग्रवाल ब्यूरो प्रमुख मुंगेली

पथरिया – नौ दिवसीय श्रीरामकथा के लिये भूमि पूजन एंव ध्वजारोहण किया गया। पथरिया नगर में 21 जनवरी से 29 जनवरी तक खेल मैदान मे श्रीरामकथा प्रसिद्ध कथा वाचक अतुल कृष्ण भारद्वाज मथुरा वाले सुनाएंगे जिसको लेकर आज बुधवार को श्रीराम सेवा समिति के लोगो ने खेल मैदान मे विधी विधान से पूजा अर्चना कर भूमि पूजन कर ध्वज स्थापना किया गया।

इस अवसर पर भाजपा जिला महामंत्री और श्रीराम सेवा समिति के प्रमुख निश्चल गुप्ता ने बताया की एक वर्ष पूर्व आज ही के दिन श्रीराम सेवा समिति के द्वारा नगर मे प्रभात फेरी प्रारंभ हुआ था जो की आज तक बिना किसी रुकावट के अनवरत चालू हैं और भगवान श्रीराम की ही कृपा से अगामी माह मे समिति और नगरवासीयो के सहयोग से श्रीराम कथा प्रसिद्ध कथा वाचक के श्री मुख से होगा ये नगर के लिए गौरव की बात हैं इसके लिये समिति के लोग दिन रात मेहनत कर रहे हैं।

साथ ही सहयोग की अपील भी कर रहे हैं इस तरह की आयोजन नगर मे पहली बार होगा जहां इस भव्य आयोजन का साक्षी नगर सहित पूरा क्षेत्र होगा इस अवसर मुख्य रुप से शेषनारायण यादव, रघु वैष्णव,प्रमोद साहू नोहर जायसवाल गोपाल डडसेना इंद्रजीत यादव संतोष पाटकर बलदाऊ जायसवाल सुरेश पाली, विक्की साहू,बजरंग जायसवाल विजय पाली रामू देवागंन, सौरभ गुप्ता, रामकुमार साहू, वीरेंद्र पाली, ,रमेश साहू, भारत विश्वकर्मा, पीला राम, शिव कुमार, नोहर जयसवाल, उमेश यादव, गंगा राम साहू सहित समिति के लोग उपस्थित रहे ।

Deepak Mittal
Author: Deepak Mittal

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *