रायपुर। रायपुर दक्षिण विधानसभा क्षेत्र के डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी वार्ड और भक्त माता कर्मा वार्ड में स्थित देशी-विदेशी शराब दुकानों और चखना सेंटर्स को लेकर क्षेत्र की जनता उद्वेलित है। भाठागांव बस्ती में स्वामी आत्मानंद स्कूल के पास और भक्त माता कर्मा वार्ड में वालफोर्ट सिटी के पास मुख्य मार्ग पर ये दुकानें खोल दी गई हैं, जिनके कारण आसपास का वातावरण अशांत और भयपूर्ण हो गया है।
सत्यमेव जयते फाउंडेशन के प्रदेश अध्यक्ष कन्हैया अग्रवाल ने बताया कि इस संदर्भ में पहले भी कलेक्टर, आबकारी आयुक्त और आबकारी मंत्री को ज्ञापन दिया गया, रिंग रोड शराब दुकान के सामने धरना दिया गया और जिला आबकारी आयोग के कार्यालय का घेराव भी किया जा चुका है। इसके बावजूद शासन-प्रशासन की चुप्पी लोगों के लिए चिंताजनक बनी हुई है।
अग्रवाल ने कहा कि शराब दुकानों और चखना सेंटर्स के कारण सोनकर पारा, आनंद नगर, ब्रह्मदेव कॉलोनी, दंतेश्वरी मंदिर, वॉलफोर्ट सिटी, आस्क सिटी, साहू पारा, बृज विहार कॉलोनी, BSUP, स्वामी आत्मानंद स्कूल सहित दर्जनों कालोनियों का माहौल शाम के समय भयभीत और जाम से भरा रहता है। महिलाएं और बच्चे विशेष रूप से असुरक्षित महसूस कर रहे हैं।
उन्होंने कहा कि क्षेत्र में मारपीट, गाली-गलौच और चाकूबाजी जैसी घटनाएं आम हो गई हैं। क्षेत्रीय नागरिकों के अनुरूप और नेशनल हाईवे के निर्णय के तहत इन शराब दुकानों को तत्काल प्रभाव से बंद किया जाना चाहिए। अग्रवाल ने चेतावनी दी कि यदि दस दिन के भीतर आवश्यक निर्णय नहीं लिया गया तो क्षेत्रीय नागरिक चरणबद्ध आंदोलन के लिए बाध्य होंगे।
उन्होंने यह भी कहा कि प्रदेश सरकार शराबबंदी के उद्देश्य से दुकानों की संख्या कम करना चाह रही है, लेकिन आबकारी विभाग का सरकार की भावना के विपरीत निर्णय लेना चिंताजनक है।
Author: Deepak Mittal










Total Users : 8141817
Total views : 8154225