रक्षा बंधन पर्व को लेकर भैयाथान झिलमिली पुलिस सुरक्षा के मद्देनजर रही तैनात..

Picture of Deepak Mittal

Deepak Mittal

(ए.पी.दास ) भैयाथान :- सूरजपुर जिला के भैयाथान झिलमिली पुलिस रक्षाबंधन पर्व को लेकर मुस्तैद नजर आ रही  है।

प्रतिवर्ष के भांति इस वर्ष भी भाई -बहन का पवित्र बंधन के इस त्यौहार पर भैया थान की पुलिस का काफी बेहद तरीके से  बाजार को निरीक्षण करते हुए।

ताकि किसी व्यक्ति को कोई भी समान लेने में तकलीफ ना हो तथा किसी प्रकार से कोई भी शरारती तत्व के लोग बाजार में और उदंग न  मचा सके उसके मदे नजर भैया थान के  पुलिस पूरी तरह से सुरक्षा व्यवस्था की दृष्टि से बाजार में अपनी नजर बेठाई हुई है और आने जाने वालों तथा दुकानदारों पर कड़ी नजर रखी हुई है।

ताकि किसी प्रकार से कोई घटना इस पवित्र पर्व  न घटित हो जाए तथा  सड़कों पर जाम ना लगे इसलिए भैया थान की पुलिस की जवान  हमेशा तैनात नजर आए,,,

Deepak Mittal
Author: Deepak Mittal

Leave a Comment

Leave a Comment