बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ, साइबर सुरक्षा एवं बाल संरक्षण पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित

Picture of Deepak Mittal

Deepak Mittal

 

निर्मल अग्रवाल ब्यूरो प्रमुख मुंगेली 8959931111

मुंगेली- बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ, साइबर सुरक्षा एवं बाल संरक्षण विषय पर जिला मुख्यालय स्थित स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम विद्यालय और शासकीय उच्चतर माध्यमिक कन्या विद्यालय में कलेक्टर कुन्दन कुमार के निर्देशानुसार जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम जिला बाल संरक्षण इकाई, पुलिस विभाग, सखी वन स्टॉप सेंटर एवं चाइल्ड हेल्पलाइन की संयुक्त पहल पर आयोजित किया गया।

जिला कार्यक्रम अधिकारी संजुला शर्मा ने बताया कि कार्यक्रम में जिला बाल संरक्षण अधिकारी अंजुबाला शुक्ला ने बच्चों के अधिकार, बाल विवाह रोकथाम, जिला बाल संरक्षण समिति, बच्चों के शोषण से सुरक्षा एवं बाल कल्याण अधिनियम 2012 की विस्तृत जानकारी दी।

पुलिस विभाग की प्रतिनिधि शोभा यादव ने बच्चों को साइबर सुरक्षा से संबंधित सावधानियों व सुरक्षित ऑनलाइन व्यवहार की जानकारी प्रदान की। केन्द्र समन्वयक उमाशंकर कश्यप ने चाइल्ड हेल्पलाइन नम्बर 1098, विद्यार्थियों को निःशुल्क सेवा, बाल श्रमिकों व संकटग्रस्त बच्चों की सहायता के संबंध में विस्तारपूर्वक जानकारी दी। इस अवसर पर संस्था के प्राचार्य सहित विद्यालय के शिक्षक, वासुदेव आयंगर, श्यामबाई कुर्रे, संजय बघेल, लक्ष्मीनारायण सोनवानी एवं अन्य अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे।

Deepak Mittal
Author: Deepak Mittal

Leave a Comment

Leave a Comment