बैलाडीला ट्रक ओनर्स एसोसिएशन का शपथ ग्रहण समारोहकिरंदुल में संपन्न

Picture of Deepak Mittal

Deepak Mittal

डी पी मिश्रा ब्यूरो चीफ बस्तर संभाग नवभारत टाइम्स 24 7

किरंदुल, दंतेवाड़ा: किरंदुल में बैलाडीला ट्रक ओनर्स एसोसिएशन का शपथ ग्रहण समारोह बड़े ही धूमधाम से मनाया गया. इस समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंह देव विधायक चैतराम अट्टामी शामिल हुए. उनके साथ भाजपा जिलाध्यक्ष संतोष गुप्ता और जिला पंचायत अध्यक्ष नंदलाल मुड़ामी भी मौजूद रहे।


इस समारोह का मुख्य उद्देश्य एसोसिएशन के नव-निर्वाचित पदाधिकारियों को उनके पद और गोपनीयता की शपथ दिलाना था. सभी नए पदाधिकारियों ने अपने पद की गरिमा बनाए रखने और अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन पूरी निष्ठा के साथ करने की शपथ ली. इस अवसर पर चैतराम अट्टामी ने सभी सदस्यों को बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।


पूरे कार्यक्रम का सफल संचालन समिति के सदस्यों की देख-रेख में हुआ, जिन्होंने पूरे आयोजन को सुचारू रूप से संचालित किया. यह समारोह एसोसिएशन की एकजुटता और संगठन की मजबूती को दर्शाता है.

Deepak Mittal
Author: Deepak Mittal

Leave a Comment

Leave a Comment