रायपुर। बसना विधानसभा के भाजपा विधायक डॉ. सम्पत अग्रवाल को हार्ट अटैक आया है. बसना के नर्सिंग होम में प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें रायपुर स्थित बालाजी हॉस्पिटल में इलाज के लिए भर्ती किया गया है. फिलहाल, उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है.
विधायक डॉ. सम्पत अग्रवाल के बेटे सुमित अग्रवाल ने बताया कि बीती रात करीब 11.30 बजे उन्हें हल्का चेस्ट पेन हुआ, उन्हें तत्काल बसना के अग्रवाल नर्सिंग होम में लेजाया गया. वरिष्ठ सर्जन डॉ एनके अग्रवाल ने हृदयाघात का संदेह व्यक्त करते हुए बिना देरी किए प्राथमिक उपचार कर एम्बुलेंस से रायपुर स्थित बालाजी हॉस्पिटल के लिए रेफर किया, जहां चिकित्सक डॉ. देवेंद्र नायक एवं उनकी टीम की निगरानी में उनका इलाज किया जा रहा है.

मेडिकल बुलेटिन के मुताबिक, डॉ. सम्पत अग्रवाल को मेजर हार्ट अटैक आया है. उनके हृदय पर 3 ब्लॉकेज बताए जा रहे हैं, जिनमें से एक ब्लॉकेज 100%, दूसरा बाल ब्लॉकेज 90% और तीसरा ब्लॉकेज 60% बताया जा रहा है. 100% ब्लॉकेज को तत्काल उपचार कर खोल गया है. अभी उनका इलाज जारी है. विधायक की तबीयत फिलहाल स्थिर बताई जा रही है. डॉक्टर के मुताबिक, उनकी बाईपास सर्जरी करनी होगी.
Author: Deepak Mittal










Total Users : 8146501
Total views : 8161497