छाल पुलिस ने 29 लीटर अवैध महुआ शराब को किया जब्त, 2 आरोपी गिरफ़्तार

Picture of Deepak Mittal

Deepak Mittal

रायगढ़। थाना प्रभारी छाल निरीक्षक त्रिनाथ त्रिपाठी के नेतृत्व में अवैध शराब के विरुद्ध लगातार कार्रवाई की जा रही है। इसी क्रम में दिनांक 06 जुलाई 2025 को छाल पुलिस द्वारा ग्राम कुड़ेकेला में दो अलग-अलग स्थानों पर दबिश देकर 29 लीटर हाथ भट्ठी महुआ शराब जब्त की गई है। पहली कार्रवाई में पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि ग्राम कुड़ेकेला मेन रोड किनारे एक व्यक्ति द्वारा अवैध रूप से शराब बिक्री के लिए रखी गई है। तत्काल कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम ने दबिश दी।

 

जहां आरोपी शिव कुमार राठिया पिता रामसाय राठिया उम्र 37 वर्ष, निवासी कुड़ेकेला नादरपखना थाना छाल के कब्जे से 25 लीटर हाथ भट्ठी की बनी महुआ शराब जिसकी अनुमानित कीमत 2500 रुपये है, बरामद की गई। वहीं दूसरी कार्रवाई में पुलिस को सूचना मिली कि एक युवक बासाझार रोड किनारे शराब बिक्री हेतु ग्राहक तलाश रहा है। मौके पर घेराबंदी कर आरोपी अनुराग राठिया पिता लोमेश राठिया उम्र 19 वर्ष, निवासी कुड़ेकेला माझापारा से 4 लीटर महुआ शराब जब्त की गई। दोनों आरोपियों के विरुद्ध पृथक-पृथक आबकारी एक्ट के तहत अपराध दर्ज कर विधिक कार्रवाई की गई है। इस कार्रवाई में प्रधान आरक्षक शंकर क्षत्रिय, आरक्षक गोविन्द राम बनर्जी, हरेन्द्रपाल जगत और महिला आरक्षक अमरेसिंया टोप्पो सक्रिय रूप से शामिल रहे।

Deepak Mittal
Author: Deepak Mittal

Leave a Comment

Leave a Comment