शिवसेना के संस्थापक बालासाहेब ठाकरे के पुण्यतिथि पर बच्चों को न्यौता भोज

Picture of Deepak Mittal

Deepak Mittal

 

 

आरंग।स्थानीय शासकीय प्राइमरी में शिवसेना आरंग ने प्रखर राष्ट्रवादी हिंदू हृदय सम्राट स्वर्गीय बालासाहेब ठाकरे जी की पुण्य तिथि में 48 बच्चों को पूरक आंशिक आहार पूड़ी खीर एवं चांवल सब्जी दिया गया। इस अवसर पर विद्यार्थियों ने सामूहिक गीत एवं भोजन मंत्र के द्वारा भोग लगाते हुए धन्यवाद कहा। शिवसेना रायपुर जिला ग्रामीण अध्यक्ष राकेश शर्मा ने बच्चों को प्रेरित करते हुए कहा कि मैं भी इसी स्कूल में पढ़ा हूं। न्योता भोज में नगर अध्यक्ष राज दुबे, देवनाथ साहू ,संदीप यादव कमलेश निर्मलकर आदि एवं संस्था प्रमुख जय वर्मा, शिक्षक अरविंद वैष्णव, सोनल मिश्रा, केसरी ढींढी ,रोशनी प्रधान, पिंकी गुप्ता एवं मध्यान भोजन स्व सहायता समूह से रसोईया लक्ष्मीबाई सोनकर, हेमलता देवांगन एवं सफाई कर्मी शांतिबाई साहू की भी उपस्थित रही।

संकलनकर्ता – रोशन चंद्राकर

Deepak Mittal
Author: Deepak Mittal

Leave a Comment

Leave a Comment