नशे के विरूद्व बालोद पुलिस की बड़ी कार्यवाही पुलिस ने गांजा बेचने ग्राहक तलाश करते आरोपी को किया गिरफ्तार

Picture of Deepak Mittal

Deepak Mittal

नशे के विरूद्व बालोद पुलिस की बड़ी कार्यवाही पुलिस ने गांजा बेचने ग्राहक तलाश करते आरोपी को किया गिरफ्तार,

गांजा को स्कूटी के डिक्की में छुपाकर कर रखा था आरोपी

आरोपी के कब्जे से 02 किलो 068 ग्राम गांजा कीमती 24,000 रूपये एवं घटना में प्रयुक्त स्कूटी क्रमांक सीजी 24 वी 6126 को किया गया जप्त

दीपक मितल छत्तीसगढ़

बालोद,,पुलिस महानिरीक्षक दुर्ग रेंज रामगोपाल गर्ग के निर्देशन में,पुलिस अधीक्षक बालोद योगेश कुमार पटेल के मार्गदर्शन में, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बालोद मोनिका ठाकुर एवं पुलिस अनुविभागीय अधिकारी बालोद देवांश सिंह राठौर के द्वारा क्षेत्र में बढ़ रहे अवैध शराब, मादक पदार्थ, जुआ, सट्टा एवं यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के विरूद्ध लगातार कार्यवाही अभियान चलाने निर्देशित किया गया है जिसके पालन में थाना प्रभारी बालोद रविशंकर पाण्डेय द्वारा क्षेत्र में नशे पर अंकुश लगाने एवं कानुन व्यवस्था बनाये रखने हेतु टीम गठित किया गया है। मुखबिर से सूचना मिली कि स्कूटी क्रमांक सीजी 24/व्ही/6126 की डिक्की में एक लड़का गांजा को छुपाकर रखा है जो डौंडीलोहार से बालोद की जा रहा है । सूचना पर तत्काल बालोद थाना प्रभारी रविशंकर पाण्डेय के द्वारा हमराह स्टाफ के साथ मौका घटना स्थल ग्राम पाररास बायपास मार्ग रेल्वे स्टेशन के पीछे जाकर घेराबंदी कर आरोपी विवेक कुमार साहू को पकड़े जिसके कब्जे स्कूटी क्रमांक सीजी 24/व्ही/6126 से 02 किलो 068 ग्राम गांजा कीमती 24,000 रूपये एवं एक नग स्कूटी क्रमांक सीजी 24/व्ही/6126 को गवाहो के समक्ष जप्ती कार्यवाही किया जाकर थाना बालोद आकर अपराध क्रमांक 221/2025 धारा 20 बी नारकोटिक्स एक्ट कायम कर विवेचना में लिया गया है। दौरान विवेचना आरोपी विवेक कुमार साहू पिता देवसिंह साहू उम्र 29 साल पता संजय नगर केयर आफ सोमन साहू को मकान थाना व जिला बालोद छग। स्थाई पता ग्राम कापसी थाना डौण्डी लोहारा जिला बालोद छग को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।

उक्त अवैध मादक पदार्थ गांजा की रेड कार्यवाही में थाना बालोद के निरीक्षक रविशंकर पाण्डेय, उप.निरी कमला यादव सउनि धरम भुआर्य, आरक्षक 1948 बनवाली साहू, आरक्षक 339 संजय सोनी, आरक्षक 28 उमेश निषाद की महत्वपूर्ण भूमिका रही है।

Deepak Mittal
Author: Deepak Mittal

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *